Jammu Kashmir Election Commission: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Chief Electoral Officer) ने शुक्रवार (28 जुलाई) को श्रीनगर और जम्मू नगर निगमों के लिए मतदाता सूची (Voter's List) के स्पेशल रिव्यू का आदेश दिया. इस कदम को जम्मू-कश्मीर में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव (Local Body Elections) कराने की दिशा में पहला कदम माना जा रहा है.
28 जुलाई को जारी एक आदेश में सीईओ (CEO) ने एसएमसी और जेएमसी के लिए मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का आदेश दिया है. आदेश के मुताबिक, इस साल 1 अगस्त को ड्राफ्ट मतदाता सूची का अनावरण किया जाएगा, जबकि अंतिम मतदाता सूची 25 अगस्त को पब्लिश की जाएगी.
दोनों निगमों का कार्यकाल नवंबर 2023 में समाप्त होने वाला है और दोनों निकायों के चुनाव आखिरी बार सितंबर-अक्टूबर 2018 में हुए थे. जम्मू-कश्मीर में नवंबर-दिसंबर 2023 में स्थानीय निकाय और नगर निगम चुनाव होने की संभावना है. साल 2023 में प्रस्तावित चुनाव में दो नगर निगमों समेत 77 नगर निकायों के लिए 1119 वार्डों में चुनाव हो सकते हैं.
चुनावों की तैयारियां जारी
हाल ही में शहरी स्थानीय निकाय (ULBs) चुनावों की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए, मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) पीके पोल ने जम्मू-कश्मीर के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक में यूटी के सभी उप जिला चुनाव अधिकारी, जम्मू और श्रीनगर नगर निगमों के संयुक्त आयुक्त, नगर परिषद/समितियों के कार्यकारी अधिकारी, सभी चुनाव नायब तहसीलदार, समेत तकनीकी व्यक्ति शामिल हुए थे.
नोडल ऑफिसर की नियुक्ति
इससे पहले सरकार की तरफ से आवास और शहरी विकास विभाग के सचिव अनिल कौल को 2023 में जम्मू-कश्मीर में नगर निकाय चुनाव के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था. कौल नगर निगमों और नगर पालिकाओं से संबंधित सभी मुद्दों से निपटेंगे.
ये भी पढ़ें: