बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के चीफ इमाम डॉ उमर अहमद इलियासी ने भी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के मामलों में अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर जो अत्याचार हो रहे हैं, वह तुरंत बंद होना चाहिए.
ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के चीफ इमाम डॉ उमर अहमद इलियासी ने कहा, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की मैं निंदा करता हूं. भारत ने हमेशा उनका सहयोग किया है. आज जो हालात हैं उन्हें देखते हुए वहां शांति होनी चाहिए. जो अत्याचार हिंदुओं पर हो रहा है वह बंद होना चाहिए. मैं यूनुस साहब से कहना चाहता हूं कि उन्हें तुरंत उपद्रवियों पर एक्शन लेना चाहिए.
'तिरंगे का तुरंत रुके अपमान'
इससे पहले पूर्वोत्तर राज्य के मुस्लिम संगठन त्रिपुरा गौसिया समिति ने बांग्लादेश में भारत के राष्ट्रीय ध्वज के अपमान की घटनाओं पर तत्काल रोक लगाने की मांग की. त्रिपुरा गौसिया समिति के अध्यक्ष अब्दुल बारिक ने कहा, हम पिछले कुछ महीनों से बांग्लादेश में चल रही अशांति को लेकर चिंतित हैं। सनातन धर्म में विश्वास रखने वाले लोगों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं. उनकी संपत्तियों को जलाया जा रहा है. यह बेहद निंदनीय है. उन्होंने कहा, बांग्लादेश में हमारे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान होते देखना दिल दहलाने वाला है. हम ऐसी घटनाओं पर तत्काल रोक चाहते हैं और ऐसी घटनाओं को दिखाने वाले वीडियो पर स्पष्टीकरण चाहते हैं.
हिंदुओं पर हमलों से भड़के बांग्लादेश के बौद्ध-ईसाई, मोहम्मद यूनुस की सरकार से कर दी ये मांग