नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे रविवार को रेसिंग बाइक हार्ले डेविडसन पर नज़र आए. अमेरिकी कंपनी की इस महंगी बाइक पर खींची गई उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं. लोग चीफ जस्टिस के इस कूल अंदाज़ को खासा पसंद कर रहे हैं. बता दें कि हार्ले डेविडसन बेहद कीमती बाइक होती है, जो लाखों रुपये में मिलती है.
चीफ जस्टिस की नहीं है हार्ले डेविडसन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीफ जस्टिस इस वक्त अपने घर नागपुर में हैं और यहीं से ज़रूरी मामलों की सुनवाई कर रहे हैं. रविवार सुबह जब वह मार्निंग वॉर पर जा रहे थे तो उनकी नज़र हार्ले डेविडसन पर पड़ी. इसके बाद उन्होंने इस रेसिंग बाइक की सवारी की. कुछ लोगों ने इस दौरान उनकी तस्वीरें खींच ली और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. बाइक राइडिंग के साथ-साथ चीफ जस्टिस को फोटोग्राफी का भी काफी शौक है. हालांकि, हार्ले डेविडसन बाइक चीफ जस्टिस की नहीं बल्कि किसी और व्यक्ति की थी.
हाल ही में चीफ जस्टिस ने की थी जगन्नाथपुरी यात्रा की सुनवाई
बता दें कि चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने हाल ही में कोरोना वायरस के बीच अपने नागपुर स्थित घर से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जगन्नाथपुरी यात्रा पर सुनवाई की थी. इस दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को CJI का घर इतना पसंद आया कि वह उसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में ही उनके घर की तारीफ की.
मास्क नहीं पहने थे चीफ जस्टिस
रविवार को सोशल मीडिया पर हार्ले डेविडसन पर बैठे चीफ जस्टिस की तस्वीरें चर्चा का केंद्र रहीं. जहां कुछ लोग कोर्ट रूम से इतर चीफ जस्टिस बोबडे के सामान्य लुक की प्रशंसा कर रहे थे, वहीं कुछ लोगों ने उनके मास्क न पहनने पर भी चर्चा की. बता दें कि तस्वीरों में बोबडे के आस-पास कुछ लोग भी खड़े दिख रहे हैं, जिन्होंने मास्क पहना हुआ है, लेकिन चीफ जस्टिस ने मास्क नहीं पहना था.
यह भी पढ़ें-
महाराष्ट्र में अभी नहीं हटेगा लॉकडाउन, अनलॉक और कोरोना पर क्या बोले सीएम उद्धव ठाकरे, जानिए
यूपी: आगरा में गेम खेलने के लिए स्टूडेंट ने अकाउंट हैक कर उड़ाए 10 लाख, पुलिस ने किया गिरफ्तार