'रिटायरमेंट तक रखना पुणे वाला घर', पिता ने CJI चंद्रचूड़ से क्यों कही थी ये बात, बताते हुए भावुक हुए जस्टिस
CJI Last Day At Work: चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने विदाई समारोह के दौरान मिले सम्मान के लिए सभी का धन्यवाद किया. उन्होंने अपने विदाई समारोह में अपने पिता और अपने न्यायिक अनुभवों को लेकर बातें शेयर कीं.
CJI Chandrachud Farewell: भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ रविवार (10 नवंबर 2024) को रिटायर होने जा रहे हैं, उससे पहले 8 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में उनके लास्ट वर्किंग डे पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में विदाई समारोह रखा गया. इस दौरान उन्होंने अपने परिवार, माता-पिता, प्राइवेट लाइव्स के साथ- साथ कई बातें शेयर कीं और अपने अनुभव बताए.
इस विदाई समारोह में CJI चंद्रचूड़ ने कहा "मैं दिल से सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन को धन्यवाद देना चाहता हूं. मेरी मां ने मुझे बचपन में कहा था कि मैंने तुम्हारा नाम धनंजय रखा है, लेकिन तुम्हारे 'धनंजय' का 'धन' भौतिक संपत्ति नहीं है. मैं चाहती हूं कि तुम ज्ञान अर्जित करो".
'पिता ने पुणे में खरीदा था एक छोटा सा फ्लैट'
CJI ने विदाई समारोह में अपने पिता से जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया. उन्होंने कहा "मेरे पिता ने पुणे में एक छोटा सा फ्लैट खरीदा, मैंने उनसे पूछा कि आप यहां फ्लैट क्यों खरीद रहे हैं? तो उन्होंने कहा कि इस फ्लैट को तब तक रखो जब तक तुम एक जज के तौर पर रिटायर नहीं हो जाते ताकि तुम्हें पता हो कि अगर तुम्हारी नैतिकता पर कोई आंच आए, तो तुम्हारे पास सिर छुपाने की जगह होगी." CJI ने आगे कहा कि मेरे पिता ने कहा था "वकील या जज रहते हुए कभी भी ये सोचकर अपने सिद्धांत से समझौता मत करना कि तुम्हारे पास अपना घर नहीं है."
'सूर्य का प्रकाश सबसे अच्छा कीटाणुनाशक'
CJI ने कहा, "सूर्य का प्रकाश सबसे अच्छा कीटाणुनाशक है. मैं जानता हूं कि मैंने कई तरीकों से अपने जीवन को सार्वजनिक ज्ञान के सामने रखा है. जब आप अपने जीवन को सार्वजनिक ज्ञान के सामने रखते हैं, तो आप खुद को आलोचना के लिए भी उजागर करते हैं, खासकर आज के सोशल मीडिया के युग में. मेरे कंधे इतने चौड़े हैं कि हम उन सभी आलोचनाओं को स्वीकार कर सकते हैं जिनका हमने सामना किया है. बार ने हमारे उठाए गए सभी स्टेप में जबरदस्त सपोर्ट दिया है." उन्होंने कहा कि अगर मैंने कभी आपमें से किसी को ठेस पहुंचाई है तो मुझे माफ कर दें. चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ का कार्यकाल 8 नवंबर, 2022 को शुरू हुआ था. कानूनी बिरादरी के प्रति विनम्रता और सम्मान के साथ आज 8 नवंबर 2024 को खत्म हुआ.