दिवाली पर सीएम केजरीवाल की अपील, प्रदूषण के मद्देनजर न जलाएं पटाखे, लक्ष्मी पूजा करें
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिवाली पर दिल्लीवासियों से पटाखे नहीं जलाने की अपील की है. इसका साथ ही उनका कहना है कि लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण के कारण कोरोना संकट और गहरा हो सकता है.
नई दिल्लीः दिल्ली में लगातार प्रदूषण का स्तर और कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जिसे देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली वालों ने बीते साल मिलकर दीवाली मनाई थी. वहीं इस बार भी दीवाली मिलकर मनाई जाएगी, इस दौरान केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से पटाखे नहीं जलाए जाने की अपील की है. उन्होंने दिल्ली वालों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग 7 बजकर 39 मिनट पर लक्ष्मी पूजा करेंगे.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि 'आस पास के राज्यों में जलाई जा रही पराली के कारण उसका धूंआ दिल्ली में आता है, जिससे हवा में प्रदूषण काफी खतरनाक स्तर तक बढ़ जाता है.' केजरीवाल का कहना है कि आस पास के राज्यों की सरकार इसके लिए सबसे बड़ी दोषी है.
आइए, इस बार दिल्ली के हम 2 करोड़ लोग एक साथ मिलकर दिवाली पूजन करें और दीवाली मनाएं। https://t.co/KXSWbAlEGy
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 5, 2020
अरविंद केजरीवाल का कहना है कि उन्होंने पराली जलाने वाले किसानों से इस बारे में बात की है और उन किसानों का कहना है कि उनके राज्य की सरकारों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जिस वजह से वह पराली जलाने को मजबूर हैं. इसके साथ ही केजरीवाल ने बताया कि पराली जलाए जाने से किसानों की जमीन की उर्वरक क्षमता भी काफी घट जाती है. पराली जलाने से मिट्टी में पाए जाने वाले जरूरी बैक्टीरिया भी जल कर मर जाते हैं. जिससे मिट्टी की उर्वरक क्षमता कम हो जाती है.
केजरीवाल ने पराली जलाए जाने के संबंध में उपाय निकालने पर कहा है कि इसका समाधान निकाल लिया गया है. जल्द ही दिल्ली को पराली जलाए जाने के कारण बढ़ रहे प्रदूषण से परेशान नहीं होना पड़ेगा. उनका कहना है कि उषा इंस्टिट्यूट ने एक ऐसा केमिकल का निर्माण करने में सफालता पाई है. जिसके छिड़काव से पराली को कुछ ही दिनों में खाद में बदला जा सकता है.
इसे भी पढ़ेंः राजस्थान की असमां खान बनीं सबसे कम उम्र की पार्षद, बीए फाइनल ईयर की हैं छात्रा
Covid-19: असम में 115 दिन बाद नहीं हुई कोरोना संक्रमण से किसी की मौत, मरीजों का आंकड़ा 2 लाख के पार