(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan CM: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- देश जान चुका है राहुल गांधी कितने विद्वान हैं, बीजेपी छवि खराब करना चाह रही
CM Ashok Gehlot: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जिन राज्यों में चुनाव होते हैं वहां प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर विभाग (IT) की टीम पहले पहुंच जाती है. मोदी जी बाद में पहुंचते हैं.
Congress: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि जहां चुनाव होते हैं. वहां, मोदी जी बाद में पहुंचते हैं. ईडी-इन्कम टैक्स की टीम पहले पहुंच जाती है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर राहुल गांधी की छवि को षडयंत्र के जरिये डैमेज करने का आरोप लगाया.
शनिवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाया. उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर विभाग (IT) पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में चुनाव होते हैं वहां प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर विभाग (IT) की टीम पहले पहुंच जाती है, मोदी जी बाद में पहुंचते हैं.
केसीआर भी लगा चुके हैं दुरुपयोग के आरोप
गौरतलब है कि विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रहा है. इससे पहले, हाल ही में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने आरोप लगाया था कि चुनावी राज्यों में प्रधानमंत्री मोदी से पहले ईडी की टीम पहुंचती है.
जनता समझ चुकी है राहुल गांधी की काबिलियत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि षडयंत्र के तहत भाजपा राहुल गांधी की इमेज को खराब करने का प्रयास कर रही है. लेकिन इससे कोई फायदा होने वाला नहीं है. भारत जोड़ो यात्रा को देख देश की जनता समझ चुकी है कि राहुल गांधी में कितनी काबिलियत है. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी विद्वान हैं. अच्छे-अच्छे लोगों को उतनी नॉलेज नहीं होगी जितनी राहुल गांधी को है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया, मोबाइल, आईटी सेक्टर का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री और हमारे नेता राजीव गांधी के सपनों का मोदी सरकार दुरुपयोग कर रही है.
बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 4 दिसंबर की शाम राजस्थान में प्रवेश कर रही है और 20 दिसंबर तक राज्य के कई शहरों से गुजरेगी. जिसको लेकर राज्य में तैयारी जोरो पर है.
ये भी पढ़ें- Drugs Recovered: मुंबई एयरपोर्ट पर DRI ने विदेशी यात्रियों से बरामद की 18 करोड़ रुपये की कोकीन, दो गिरफ्तार