पंजाब में गहराया ऑक्सीजन संकट, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लगाई गृहमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से गुहार
पंजाब में सोमवार को पिछले 24 घंटे के दौरान 6 हजार 318 नए केस सामने आए हैं, जबकि 98 लोगो की मौत हो गई. हालांकि, इस दौरान 4 हजार 438 कोरोना संक्रमित मरीज इस बीमारी से ठीक हुए हैं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन संकट और यहां के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से अन्य राज्य सरकारों से मदद करने की अपील के बाद अब पंजाब में भी भारी ऑक्सीजन की किल्लत पैदा हो गई है. राज्य की भयावह स्थिति के बारे में खुद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ट्वीट करते हुए देश के गृहमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से जल्द ऑक्सीजन देने का अनुरोध किया है.
अमरिंदर की गृह मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से गुहार
अमरिंदर सिंह ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा, “कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते राज्य में ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर संकट पैदा हो गया है. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन से अनुरोध है कि वे रोजाना का कोटा बढ़ाएं और यह पंजाब को ऑक्सीजन आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें.”
Situation of Oxygen supply in Punjab is extremely critical due to rising #Covid19. Request Union Home Minister @AmitShah ji & Union Health Minister @drharshvardhan ji to urgently enhance daily quota & to ensure allotted Liquid Manufacturing Oxygen supplies are released to Punjab.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) April 26, 2021
पंजाब में आज 6 हजार से ज्यादा नए केस
पंजाब में सोमवार को पिछले 24 घंटे के दौरान 6 हजार 318 नए केस सामने आए हैं, जबकि 98 लोगो की मौत हो गई. हालांकि, इस दौरान 4 हजार 438 कोरोना संक्रमित मरीज इस बीमारी से ठीक हुए हैं. राज्य में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 45 हजार 366 हो गई है.
बढ़ोतरी के बीच पंजाब सरकार ने नाइट कर्फ्यू की समय सीमा बढ़ा दी है. इसके साथ ही वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा की गई है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा कि वीकेंड पर शुक्रवार की शाम छह बजे से सोमवार की सुबह पांच बजे तक अगले आदेश तक लॉकडाउन रहेगा. उन्होंने लोगों से घरों में रहने की अपील की. नाइट कर्फ्यू हर दिन शाम के छह बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा.
ये भी पढ़ें: Lockdown: पंजाब में नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ाया गया, वीकेंड लॉकडाउन का भी एलान