बिहार के बाद अब हिमाचल सीएम का एलान, शिमला में लगेगी पूर्व पीएम वाजपेयी की मूर्ति
जयराम ठाकुर ने बताया कि इस संबंध में केंद्र सरकार के पास पहले ही एक प्रस्ताव भेजा जा चुका है. ठाकुर ने कहा कि वाजपेयी की प्रतिमा अटल सदन में भी स्थापित की जाएगी.
शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि शिमला में रिज क्षेत्र में देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा को शीघ्र लगाई जाएगी. वाजपेयी की 94वीं जयंती पर कुल्लू में 20 करोड़ रुपये की लागत से बने अटल सदन का उद्घाटन करते हुये ठाकुर ने कहा कि रोहतांग सुरंग का नाम भी पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर रखा जाएगा क्योंकि इसकी परिकल्पना उनकी ही थी.
जयराम ठाकुर ने बताया कि इस संबंध में केंद्र सरकार के पास पहले ही एक प्रस्ताव भेजा जा चुका है. ठाकुर ने कहा कि वाजपेयी की प्रतिमा अटल सदन में भी स्थापित की जाएगी. गौरतलब है कि शिमला के बीचोबीच रिज पर पहले से ही महात्मा गांधी और दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमाएं लगी हुई है.
इस अवसर पर एक ‘कवि सम्मेलन’ का भी आयोजन किया गया, जिसमें जयदेव विद्रोही, विवेक शर्मा, सत्यपाल भटनागर और पल्लवी शर्मा ने कविताओं का पाठ किया. ठाकुर ने कहा कि वाजपेयी को सभी लोग पसंद करते थे क्योंकि वह पार्टी लाइन से ऊपर उठकर राजनीति करते थे.
इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कह चुके हैं कि पटना में अटल जी की एक प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी. नीतीश कुमार ने इस मौके पर कहा, "जब उनका निधन हुआ था तो पूरे देश ने उनको श्रद्धा-सुमन अर्पित किया था. ऐसी श्रद्धांजलि किसी और नेता के लिए कभी नहीं देखने को मिली."
रामदेव का बड़ा बयान, कहा- राजनीतिक हालात मुश्किल भरे, 2019 में कौन बनेगा प्रधानमंत्री कहना मुश्किल