Telangana Election 2023: 'जब तक KCR जिंदा है, तब तक तेलंगाना...', मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने भरी हुंकार
Telangana Assembly Election: तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा है कि हमें 10 साल में यहां कोई सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ और हमें इसी तरह मिलकर रहना चाहिए.
![Telangana Election 2023: 'जब तक KCR जिंदा है, तब तक तेलंगाना...', मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने भरी हुंकार Chief Minister K Chandrashekar Rao says Telangana will be secular state Till KCR is alive Telangana Election 2023: 'जब तक KCR जिंदा है, तब तक तेलंगाना...', मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने भरी हुंकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/16/d1a42cafaa5e37a1317778b1fb44cbaa1697469409919865_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KCR On Hindu-Muslim Unity: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इस बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा है कि जब तक केसीआर जिंदा है, तब तक तेलंगाना एक धर्मनिरपेक्ष राज्य रहेगा और यहां गंगा-जमुनी तहजीब रहेगी. इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया कि तेलंगाना देश के लिए एक मॉडल बन गया है.
तेलंगाना के सीएम ने सोमवार (16 अक्टूबर) को कहा, "10 साल में यहां कोई सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ. कई छात्रों को रोजगार मिला है. मुसलमानों और हिंदुओं को एक साथ रहना चाहिए. कुछ लोग यहां आते हैं और कुछ भी कह देते हैं."
'मुसलमानों ने खुद ही...'
उन्होंने कहा कि इस साल विनायक विसर्जन और मिलाद-उन-नबी एक ही दिन था. उस दिन मुसलमानों ने खुद ही ईद मिलाद-उन-नबी का जुलूस स्थगित कर दिया. हमें इसी तरह मिलजुल कर रहना चाहिए.
बीआरएस प्रमुख ने बताया, "तेलंगाना ने अल्पसंख्यक विकास के लिए 12,000 करोड़ रुपये खर्च किए. जब तक केसीआर जिंदा है, तेलंगाना एक धर्मनिरपेक्ष राज्य रहेगा. यहां गंगा-जमुनी तहजीब और मजबूत होगी."
'तेलंगाना में बिजली पानी नहीं था'
केसीआर ने कहा, "आप सभी जानते हैं कि जब हमने राज्य का दर्जा हासिल किया था तो तेलंगाना की क्या स्थिति थी. यहां बिजली और पीने के लिए पानी नहीं था. किसी को नहीं पता था कि नए राज्य की वित्तीय स्थिति क्या होगी. हमने कई वित्तीय विशेषज्ञों से सलाह ली, एक रास्ता अपनाया और उसमें सफल हुए."
उन्होंने कहा कि पहले यहां ट्रांसफार्मर और मोटर खराब हो जाते थे. इससे किसानों को काफी नुकसान होता था, लेकिन आज हमारे पास 24 घंटे बिजली उपलब्ध है. आज हम सभी हर जगह टनों अनाज देख सकते हैं."
चुनाव के तैयारी में जुटी बीआरएस
गौरतलब है कि तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है और 3 दिसंबर को मतगणना होगी. चुनाव लिए सत्ताधारी BRS ने कमर कस ली है. पार्टी लगभग सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है.
यह भी पढ़ें- Asaduddin Owaisi Remarks: 'देश का बंटवारा नहीं होना चाहिए था, ये....', बोले असदुद्दीन ओवैसी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)