लॉकडाउन को लेकर तेलंगाना के सीएम ने चेतावनी देते हुए कही ये बड़ी बात
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने लॉकडाउन को लेकर बड़ा बयान दिया है.उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का पालन करें नहीं तो हमें गोली मारने के आदेश देने होंगे.
नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस से खतरे को लेकर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है. वहीं लोगों से भी अपील की है कि जितना हो सकें घरों के अंदर ही रहें. साथ ही राज्य सरकारों को भी इस लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने को निर्देश दिया है.
राज्य सरकार भी अपनी ओर से पुलिस को खुली छूट दे रही है कि कोई भी इस नियम का उल्लंघन करें तो सख्ती से पेश आए. उधर तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने भी लॉकडाउन को लेकर बड़ा बयान दिया है. केसीआर ने कहा, " यदि लोग कोरोना वायरस को लेकर लागू किए गए लॉकडाउन का पालन नहीं करते हैं तो ऐसी स्थिति खड़ी हो सकती है कि हम 24 घंटे में कर्फ्यू लगाएं. साथ ही नियम का उल्लंघन करने वालों को गोली मारने के आदेश देने पड़ सकते हैं."
तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने लोगों से यह आग्रह किया कि इस तरह की स्थिति ना आने दें. देशभर में जिस तरह से कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत राज्य सरकारें भी लोगों से लगातार यही अपील कर रही हैं कि लोग घरों में ही रुकें लेकिन बावजूद इस नियम का उल्लंघन कर लोग घरों से बाहर निकल कर ना तो किसी तरह का सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कर रहे हैं ना ही मास्क पहनकर खुद का बचाव कर रहे हैं.
बावजूद इसके सरकार लगातार यह कह रही है कि रोजमर्रा की जरूरी चीजें हर दिन उपलब्ध होंगी लोग बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकलकर भीड़ में एकत्रित होकर सामान खरीद रहे हैं. यही कारण है कि अब राज्य सरकारों को सख्ती से पेश आना पड़ रहा है. तेलंगाना में अब तक कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 39 पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें-
देशभर में जारी 21 दिन के लॉकडाउन के बीच फ्लिपकार्ट का बड़ा फैसला, अस्थाई तौर पर सेवा बंद की
कोरोना वायरस: लोगों को फ्री मास्क बांट रहे हैं ये डॉक्टर, जमकर हो रही है तारीफ