पश्चिम बंगाल में सियासी तपिश लगातार बढ़ती जा रही है. यहां के नेताओं के बीच जमकर जुबानी जंग हो रही है. राज्य की मुख्यमंत्री और सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने पश्चिमी मेदिनीपुर के देब्रा में शुक्रवार को एक रैली के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी दंगा कराती है, बीजेपी से सावधान रहें.
ममता का बीजेपी पर निशाना
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा- "मैं भी एक हिन्दू हूं. लेकिन मेरा विश्वास मुझे सहनशीलता और प्यार सिखाता है, घृणा नहीं. उन्होंने कहा कि क्या यही लोकतंत्र है? क्या उन्हें भी पता है कि लोकतंत्र क्या है?"
उनकी पार्टी गुंडी, चोर से भरी
ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला और तेज करते हुए कहा- "उन्होंने इतनी बुराई की है कि एक दिन वे निश्चित रूप से उसके लिए भुगतान करेंगे. उनसे पूछें कि उनके बैंक खातों में कितने पैसे हैं. यह उनके इरादे को स्पष्ट करेगा. वे दलितों पर हमला करते हैं, महिलाओं का अपमान करते हैं. किसानों को लूटते हैं. वे देश को बेच रहे हैं. उनकी पार्टी को देखो. उनकी पार्टी गुंडा, चोर और झूठ से भरी है."
आठ चरणों में बंगाल का चुनाव
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च से होने जा रही है. राज्य में कुल 294 विधानसभा की सीटें हैं. इनमें से 30 सीट पर शुक्रवार को वोटिंग होगी. दूसरे चरण के तहत चार जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर एक अप्रैल, तीसरे चरण के तहत 31 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैल, चौथे चरण के तहत पांच जिलों की 44 सीटों पर 10 अप्रैल को होना है.
पांचवें चरण के तहत छह जिलों की 45 सीटों पर 17 अप्रैल, छठे चरण के तहत चार जिलों की 43 सीटों पर 22 अप्रैल, सातवें चरण के तहत पांच जिलों की 36 सीटों पर 26 अप्रैल और आठवें चरण के तहत चार जिलों की 35 सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होगा. जबकि विधानसभा चुनाव के नतीजे 2 मई को आएंगे.
ये भी पढ़ें: दिलीप घोष ने अपनी विवादास्पद टिप्पणी को ठहराया सही, कहा- साड़ी पहनकर टांग दिखाना बंगाल की संस्कृति नहीं