CM Mamata Banerjee on Congress: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कांग्रेस को भरोसेमंद नहीं बताते हुए उन पर हमला तेज कर दिया. उन्होंने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा की वह पार्टी चीजों से समझौता करती हैं. अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस ने जनसभाओं की एक झलक साझा की जहां टीएमसी सुप्रीमो को कांग्रेस को एक गैर-भरोसेमंद पार्टी कहते हुए देखा गया.


इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा "कांग्रेस पर निर्भर नहीं हो सकते हैं क्योंकि कांग्रेस समझौता करते हैं, हम समझौता नहीं करते हैं.  हम मर सकते हैं लेकिन हम बीजेपी को मजबूत नहीं होने देंगे," 






उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा 'हम कांग्रेस नहीं हैं, हम समझौता नहीं करेंगे! हम अकेली ऐसी पार्टी हैं जो बीजेपी से सीधा मुकाबला कर रहे हैं! बड़े शब्दों से परे, कांग्रेस ने इस देश के लोगों के लिए बहुत कुछ नहीं किया है. उनकी गिनती नहीं की जा सकती. हम भारत के लोगों के लिए लड़ते रहेंगे और हमें कोई नहीं रोक सकता!'


यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा है, लेकिन शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पार्टी भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला करने में असमर्थ है. उनका कहना है कि अधिक शक्तिशाली बनें क्योंकि सबसे पुरानी पार्टी राजनीति के बारे में गंभीर नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि देश को नुकसान हो रहा है क्योंकि कांग्रेस फैसले नहीं लेती है.


इसे भी पढ़ेंः
PM Modi Hunkar Rally Bomb Blast: 4 आतंकियों को फांसी की सजा, 2 को उम्र कैद, जानें कोर्ट ने क्या सुनाया फैसला


Akhilesh Jinnah Comment: जिन्ना की तारीफ पर भड़के सीएम योगी, बोले- देश के सामने माफी मांगे अखिलेश यादव