Goa Assembly Polls 2022: बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव सीटी रवि ने कहा है कि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत गोवा विधानसभा चुनावों के लिए सत्तारूढ़ भाजपा के मुख्यमंत्री पद के लिए '100 फीसदी' दावेदार होंगे. चुनाव की तैयारी के लिए पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के लिए दो दिवसीय दौरे पर गोवा आए रवि ने कहा कि पिछले कुछ सालों में पार्टी में शामिल होने वाले मजबूत नेताओं ने इसे जीतने की स्थिति में ला दिया है कि इस बार चुनाव होने पर और भी सीटें जीतने की उम्मीद है.


रवि ने मंगलवार देर रात यह पूछे जाने पर कि क्या मौजूदा मुख्यमंत्री विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का चेहरा होंगे जो 2022 की शुरुआत में आयोजित किए जाएंगे, रवि ने कहा, "...100 फीसदी प्रमोद सावंत का चेहरा है. वह हमारे मुख्यमंत्री हैं. वह चुनाव का नेतृत्व करेंगे और जीतेंगे. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के नेतृत्व में अच्छा काम हो रहा है. कि राज्य के लोगों के बीच सावंत की 'अच्छी छवि' है."


"शक्तिशाली नेताओं ने गोवा में पार्टी को मजबूत किया"
बीजेपी के गोवा डेस्क प्रभारी रवि ने यह भी कहा कि पिछले कुछ सालों में पार्टी में शामिल हुए 'शक्तिशाली नेताओं' ने गोवा में पार्टी को मजबूत किया है और आगामी चुनावों में संगठन को बहुमत हासिल करने में मदद करेंगे. रवि ने कहा, "हमारा संगठन भी अच्छा है. स्वास्थ्य मंत्री और बाहर के अन्य शक्तिशाली नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बीजेपी अधिक सीटें और बहुमत से जीतेगी."


2017 के चुनावों में कांग्रेस के टिकट पर चुने जाने के बाद वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे सहित 13 कांग्रेस विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. 40 सदस्यीय राज्य विधानसभा में वर्तमान में बीजेपी के 28 विधायक हैं.


ये भी पढ़ें-
देवभूमि उत्तराखंड को विश्वभर के हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी बनाएंगे- केजरीवाल


शशि थरूर को बड़ी राहत, सुनंदा पुष्कर मौत मामले में दिल्ली की अदालत ने आरोप मुक्त किया