मिल गए मुख्यमंत्री के खोये हुए समोसे! CID ने जांच रिपोर्ट में जो कहा वो पढ़कर चौंक जाएंगे आप
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए हाल में ही लगाए गए समोसे और केक पुलिसवालों के खाने पर विवाद हो गया था. इसको लेकर CID ने जांच की थी.
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए हाल में ही लगाए गए समोसे और केक पुलिसवालों के खाने पर विवाद हो गया था. इसको लेकर CID ने जांच की थी. इसकी जांच अब पूरी हो गई है.
इस मामले को लेकर सीआईडी के एक अधिकारी ने टिप्पणी की है कि समन्वय की कमी की वजह से ऐसा हुआ है. यह मामला 21 अक्टूबर का है।
जानें क्या है पूरा मामला
DSP रैंक के एक अधिकारी ने इसकी जांच रिपोर्ट बनाकर राज्य गुप्तचर विभाग के पुलिस महानिरीक्षक को भेजी है। दरअसल 21 अक्तूबर को सीआईडी मुख्यालय में समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिस्सा लिया था. इस कार्यक्रम में कई वीआईपी मेहमान और गण्यमान्य अधिकारी में शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम में लक्कड़ बाजार स्थित होटल रेडिसन ब्लू से समोसे और केक के तीन डिब्बे प्रमुख अतिथियों के लिए लाए गए थे.
डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी की तरफ से जारी किए गए बयान के अनुसार, खाने-पीने की चीजें अतिथियों के सुरक्षा स्टाफ को दी गई थी. रिपोर्ट्स में कहा गया था कि आईजी रैंक के एक अधिकारी ने पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को होटल से कुछ खाने-पीने की चीजें लेकर आने को कहा था.
इसके बाद एसआई ने आगे एक सहायक एसआई और एक हेड कांस्टेबल को खाने का सामान लाने को कहा था. एएसआई और हेड कांस्टेबल होटल से मोसे और केक लेकर आए थे. यह समोसे CM सुक्खू को ना दिए जाकर पुलिस वालों में बांट दिए गए थे. इसके बाद बवाल हो गया था.
CID ने रिपोर्ट में कही ये बात
CID ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि समोसे और केक लाए जाने के बाद उन्हें दूसरे विभाग को दे दिया गया था. इसके बाद SI की मौजूदगी में इसे बांट दिया गया था, लेकिन मुख्यमंत्री के सामने पेश नहीं किया गया था. CID रिपोर्ट में कहा गया कि पुलिस वालों को बताया गया था कि CM के खाने के मेन्यू में समोसे शामिल नहीं है.इसी के बाद यह गड़बड़ी हुई. मामले में अब 5 पुलिस कर्मियों को नोटिस थमाया गया है. उनसे 10 दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया है.