मध्य प्रदेश: शिवराज सरकार ने की गोधन संवर्धन के लिए राज्य में ‘गौ कैबिनेट’ के गठन की घोषणा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में गोधन के संरक्षण और संवर्धन के लिये ‘गौ कैबिनेट’ गठित करने का फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि गौ कैबिनेट की पहली बैठक 22 नवंबर को आगर-मालवा जिले में स्थित गो अभयारण्य में होगी.
भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को राज्य में गोधन के संरक्षण और संवर्धन के लिये ‘गौ कैबिनेट’ गठित करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने बताया कि गौ कैबिनेट की पहली बैठक 22 नवंबर को आगर-मालवा जिले में स्थित गो अभयारण्य में होगी.
चौहान ने बुधवार सुबह एक ट्वीट में कहा, ‘‘ प्रदेश में गोधन संरक्षण व संवर्धन के लिए ‘‘गौ कैबिनेट’’ गठित करने का निर्णय लिया गया है.’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि पशुपालन, वन, पंचायत व ग्रामीण विकास, राजस्व, गृह और किसान कल्याण विभाग गौ कैबिनेट में शामिल होंगे. इसकी पहली बैठक 22 नवंबर को गोपाष्टमी पर दोपहर 12 बजे आगर मालवा में स्थित गौ अभयारण में आयोजित की जाएगी.
आपको बता दें, इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री अखिलेश्वरानंद ने कहा था कि सूबे में 'गौ मंत्रालय' बननी चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद भी किसान हैं और मेरे जैसे कई लोग उनकी मदद करेंगे. मुझे इसके लिए लोगों से भी समर्थन प्राप्त है. महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि मध्यप्रदेश गौपालन और पशुधन संवर्धन बोर्ड के चेयरमैन हैं. उन्हें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुछ महीने पहले राज्य मंत्री से प्रमोट कर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया था.
यह भी पढ़ें.
Exclusive: अधीर रंजन चौधरी का आलाकमान को प्रस्ताव, लेफ्ट-कांग्रेस मिलकर लड़ें बंगाल चुनाव