वडोदरा: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भाषण देने के दौरान बेहोश होकर गिर गए. वडोदरा के निजामपुरा इलाके में महा नगरपालिका चुनाव प्रचार के लिए मुख्यमंत्री पहुंचे थे. इस दौरान भाषण देने के दौरान वे बेहोश हो गए और गिर गए. जैसे ही विजय रूपाणी गिरे, वहां उनकी सुरक्षा में मौजूद जवानों ने तुरंत उन्हें संभाला.
ब्लड प्रेशर लो हो गया
बताया जा रहा है कि अचानक मुख्यमंत्री रूपाणी को चक्कर आ गया. उनकी तबीयत अब ठीक बताई जा रही है. उनका इलाज कर रहे डॉक्टर्स के अनुसार लगातार स्ट्रेस की वजह से मुख्यमंत्री का ब्लड प्रेशर लो हो गया था. फिलहाल उन्हें वडोदरा से अहमदाबाद लाया जा रहा है. यूएन मेहता हॉस्पिटल में उन्हें एडमिट किया जाएगा जहां उनका मेडिकल टेस्ट किया जाएगा.
यह सीएम रूपाणी की वड़ोदरा में दिन के दौरान तीसरी राजनीतिक रैली थी. बीजेपी नेता भरत डांगर ने एक न्यूज चैनल से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री को जनसभा को संबोधित करने के दौरान चक्कर आ गया. जब वह गिर रहे थे तब उनके सुरक्षा गार्डों ने उन्हें पकड़ लिया. उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया.’’
डांगर ने कहा, ‘‘रूपाणी का स्वास्थ्य पिछले दो दिन से ठीक नहीं था, लेकिन शनिवार को जामनगर में और रविवार को वड़ोदरा में आयोजित अपनी जनसभाओं को रद्द करने की बजाय उन्होंने जनसभाएं करने का निर्णय किया.’’
नगरपालिका चुनाव की जानकारी
बता दें कि राज्य के छह नगर निगमों अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, जामनगर और भावनगर के लिए 21 फरवरी को चुनाव होगा. इसके अलावा, गुजरात की अलग-अलग दूसरे नगर पालिकाओं, जिला पंचायओं और तालुका पंचायतों के लिए 28 फरवरी को चुनाव होगा.
पश्चिम बंगाल: कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन ही कर सकता है बीजेपी का मुकाबला, टीएमसी नहीं- अधीर रंजन चौधरी