सीमा पर तनातनी के बीच चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का लद्दाख सेक्टर का दौरा
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की तरफ से लद्दाख इलाके का दौरा ऐसे वक्त पर किया गया है जब भारत और चीन के जवान अप्रैल-मई के महीने से तनाव के बाद से एक दूसरे के आमने-सामने हैं.
चीन के साथ तनातनी के बीच चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत सोमवार को लद्दाख सेक्टर के दौरे पर हैं. यहां पर वह वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के हालत के बारे में लेह के शीर्ष कमांडरों की तरफ से ताजा हालात का जायजा लेंगे. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की तरफ से लद्दाख इलाके का दौरा ऐसे वक्त पर या गया है जब भारत और चीन के जवान अप्रैल-मई के महीने से ही तनाव के बाद से एक दूसरे के आमने-सामने हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई ने सैन्य सूत्रों के हवाले से बताया कि जनरल रावत लेह में हैं जहां पर वह तैनात जवानों की ऑपरेशनल और अन्य तैयारियों का पूरा ब्यौरा लेंगे. खबरों के मुताबिक, जनरल बिपिन रावत अपने इस दौरे में अन्य बलों से भी मुलाकात करेंगे.
Chief of Defence Staff General Bipin Rawat is on a visit to #Ladakh sector where he would be briefed on the current situation on the Line of Actual Control by the top commanders of the Leh-based ‘Fire and Fury Corps’ & on the operational readiness of the forces deployed there. pic.twitter.com/ktocyCogrK
— ANI (@ANI) January 11, 2021
इधर, चीफ ऑफ एयर स्टाफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने सोमवार को थोइज, न्योमा समेत लद्दाख सेक्टर का दौरा किया, उन्होंने अग्रिम इलाकों में तैनात जवानों के साथ चर्चा की.
Chief of Air Staff Air Chief Marshal RKS Bhadauria visited bases and ALGs in #Ladakh sector including Thoise and Nyoma. He reviewed the status of deployments and interacted with personnel deployed in forward areas. pic.twitter.com/SRsSkxGhsF
— ANI (@ANI) January 11, 2021
इससे पहले, 3 जनवरी को जनरल रावत ने अरूणाचल प्रदेश में तैनात सेना और आईटीबीपी को जवानों से मुलाकात की थी. इसके अलावा वे अरूणाचल प्रदेश और असम समेत ईस्टर्न सेक्टर के अग्रिम वायुसेना बेस का जायजा लिया था.
ये भी पढ़ें: जानिए, देश के CDS जनरल बिपिन रावत की सैलरी कितनी है? अपनी तनख्वाह की 20 फीसदी रकम करते हैं दान