चीन के साथ तनातनी के बीच चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत सोमवार को लद्दाख सेक्टर के दौरे पर हैं. यहां पर वह वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के हालत के बारे में लेह के शीर्ष कमांडरों की तरफ से ताजा हालात का जायजा लेंगे. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की तरफ से लद्दाख इलाके का दौरा ऐसे वक्त पर या गया है जब भारत और चीन के जवान अप्रैल-मई के महीने से ही तनाव के बाद से एक दूसरे के आमने-सामने हैं.


समाचार एजेंसी एएनआई ने सैन्य सूत्रों के हवाले से बताया कि जनरल रावत लेह में हैं जहां पर वह तैनात जवानों की ऑपरेशनल और अन्य तैयारियों का पूरा ब्यौरा लेंगे.  खबरों के मुताबिक, जनरल बिपिन रावत अपने इस दौरे में अन्य बलों से भी मुलाकात करेंगे.





इधर, चीफ ऑफ एयर स्टाफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने सोमवार को थोइज, न्योमा समेत लद्दाख सेक्टर का दौरा किया, उन्होंने अग्रिम इलाकों में तैनात जवानों के साथ चर्चा की.  





इससे पहले, 3 जनवरी को जनरल रावत ने अरूणाचल प्रदेश में तैनात सेना और आईटीबीपी को जवानों से मुलाकात की थी. इसके अलावा वे अरूणाचल प्रदेश और असम समेत ईस्टर्न सेक्टर के अग्रिम वायुसेना बेस का जायजा लिया था.


ये भी पढ़ें: जानिए, देश के CDS जनरल बिपिन रावत की सैलरी कितनी है? अपनी तनख्वाह की 20 फीसदी रकम करते हैं दान