नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से हाथापाई के संबंध में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से करीब तीन घंटे तक पूछताछ की. अतिरिक्त डीसीपी हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक दल सिसोदिया के मथुरा रोड स्थित आधिकारिक आवास में पहुंचे. फिर पुलिस ने पूछताछ के बाद कहा कि वह उपमुख्यमंत्री के जवाब से "संतुष्ट" है और अगर जरुरत पड़ी तो उनसे दोबारा पूछताछ की जाएगी. उन्होंने बताया कि सिसोदिया से करीब 125 सवाल पूछे गए.
सिंह ने कहा, "दिल्ली पुलिस ने करीब 165 मिनट तक उपमुख्यमंत्री से पूछताछ की. एक बार जब जांच पूरी हो जाएगी तो अंतिम रिपोर्ट तैयार की जाएगी. उन्होंने कुछ सवालों के जवाब नहीं दिए और हमारा जांच दल उन पर विचार करेगा. अभी जांच महत्वपूर्ण स्तर पर है. अगर जरुरत पड़ी तो उपमुख्यमंत्री से दोबारा पूछताछ की जाएगी."
आप विधायकों का दावा, विधानसभा के अधिकारियों को धमका रहे हैं मुख्य सचिव
क्या है मामला?
केजरीवाल के घर पर हुए कथित झगड़े की वजह एक विज्ञापन को बताया जा रहा है. आरोप है कि केजरीवाल की मौजूदगी में ही पार्टी के विधायकों और मंत्रियों ने मुख्य सचिव पर हमला कर दिया था. हालांकि आम आदमी पार्टी ने आरोपों से इनकार किया था.
मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की मेडिकल रिपोर्ट एबीपी न्यूज को मिली थी. जिसमें चोट लगने की पुष्टि हुई थी. उनके चेहरे पर चोट के निशान और चेहरे पर सूजन भी थी. हालांकि विवाद के बाद से मुख्य सचिव मीडिया के सामने दिखे नहीं थे. मेडिकल रिपोर्ट से ये बात साफ पता चला कि पिटाई तो हुई थी.