नई दिल्ली: गुजरात के सांबरकांठा के हेमंतनगर में 200 फीट गहरे बोरवेल में गिरे डेढ़ साल के राहुल की मौत हो गई. पुलिस, एनडीआरएफ और अहमदाबाद फायर ब्रिगेड टीम ने बच्चे को बचाने के लिए करीब 12 घंटे तक मशक्कत की लेकिन जान बचाने में नाकामयाब रहे. कल शाम को बच्चा खेलते समय बोरवेल में गिर गया था. बच्चे के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी गई.





आपको बता दें कि बोरवेल को लेकर सरकार और अदालत ने सख्त रुख दिखा चुकी है. अदालत ने बेकार पड़े बोरवेल को ढकने और चालू बोरवेल को ढकने को घेरने का आदेश दिया था. अगर इस आदेश का पालन किया जाता तो शायद राहुल की जान बच सकती थी. इसी साल अगस्त में बिहार के मुंगेर में सना नाम का एक बच्चा बोरवेल में गिर गया था. हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित निकाल लिया गया.


बिहार: मौत से चली 30 घंटों की जंग में जीती सना, 110 फीट गहरे बोरवेल से सही सलामत निकाली गई