Covid-19 Vaccination: कोविड-19 से बचाव के लिए बच्चों को टीका (Vaccine) दिए जाने के संबंध में टीकाकरण (Vaccination) पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) की ओर से अभी तक कोई सिफारिश नहीं की गई है. नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी. के. पॉल ने शुक्रवार को यह बात कही. पॉल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, “टीम इस संबंध में कई सोर्स से प्राप्त सूचनाओं का अध्ययन कर रही है.’’ उन्होंने कहा कि NTAGI की अक्सर बैठकें होती हैं जहां इस बारे में व्यवस्थित रूप से गौर किया जा रहा है. हमें बच्चों के टीकाकरण पर अभी तक कोई सिफारिश नहीं मिली है. वे इस संबंध में तथा टीके के अन्य पहलुओं की जांच कर रहे हैं.”
वहींं वयस्कों के लिए टीके की बूस्टर डोज़ से जुड़े एक सवाल पर पॉल ने कहा, ‘‘हम इस संबंध में वैश्विक वैज्ञानिक अध्ययनों पर नजर रख रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि बूस्टर खुराक (Booster Dose) पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोई रुख नहीं अपनाया है. पॉल ने कहा, ‘‘इस पर विचार हो रहा है. लेकिन डब्ल्यूएचओ ने स्पष्ट रूप से प्राथमिक टीकाकरण को सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता के रूप में पूरा करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला है. हमारी सोच और दृष्टिकोण भी उसी नजरिए से जुड़ा हुआ है कि हमें दोनों खुराकों के साथ सभी लोगों के टीकाकरण का कार्य पूरा करना है.’’
Terrorist Attack In Bandipora: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकी हमला, दो पुलिसकर्मी शहीद
भारत में मास्क के उपयोग में कमी को लेकर भी जताई चिंता
वहीं डॉ पॉल ने देश में फेस मास्क के उपयोग में गिरावट के लेकर चिंता जताते हुए कहा कि भारत के नागिरकों को हमेशा यह याद रखने की जरूरत है कि कोविड से बचाव के लिए मास्क और वैक्सीन दोनों ही बहुत महत्वपूर्ण हथियार हैं. कोविड के प्रसार को सिर्फ मास्क और वैक्सीन द्वारा ही रोका जा सकता है. उन्होंने आगे कहा, "यूनाइटेड किंगडम और फ्रांस इस वेरिएंट के कारण कोविड की एक और लहर का सामना कर रहे हैं. वायरस के कारण होने वाली महामारी आश्चर्य और अनिश्चितता से भरी है, इसलिए इससे खुद को बचाना बहुत जरूरी है."
पंचतत्व में विलिन हुए जनरल बिपिन रावत, दोनों बेटी ने दी माता-पिता को मुखाग्नि