Mumbai Boat School: गांव में नहीं है सड़क, बच्चों और बीमार लोगों को फ्री में नाव से लेकर जाती हैं कांता, प्रेरणा देती है ये कहानी
Thane Boat School: कांता ने बताया कि स्कूल जाने के लिए जो सड़क बनाई गई है, उसकी हालत एकदम खराब है और इससे पांच से आठ साल के बच्चे स्कूल नहीं जा सकते.
Mumbai Boat School: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से 50 किलोमीटर आज भी एक ऐसा गांव हैं, जहां पर मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं. ठाणे जिले के भिवंडी के पलटपाड़ा गांव की दूरी मुंबई से सिर्फ 50 किलोमीटर की है. पलटपाड़ा (आदिवासी बहुल) यहां के रहने वाले बच्चे स्कूल जाने के लिए नाव के सहारे तालाब पार करते हैं, क्योंकि यहां पक्की सड़क नहीं है. बारिश होने पर कच्चा रोड पर पानी भर जाने की वजह से बच्चे अपने जिंदगी जोखिम में डालकर तालाब पार करते हैं. इन बच्चों को फ्री में पिछले दो सालों से स्कूल पहुंचाने का काम कांता चिंतामन कर रही है. कांता का कहना कि वह इसलिए कर रही हैं, क्योंकि बच्चे कि शिक्षा मिले और स्कूल ना जाना छूटे.
मैं स्कूल नहीं गई, जानती हूं शिक्षा का महत्व- कांता
कांता ने बताया कि स्कूल जाने के लिए जो सड़क बनाई गई है, उसकी हालत एकदम खराब है और इससे पांच से आठ साल के बच्चे स्कूल नहीं जा सकते. उन्होंने कहा कि वह खुद पढ़ी हुई नहीं हैं, इसलिए शिक्षा का महत्व जानती हैं. इसी नाव से वह गांव वालों को इलाज के लिए भी लेकर जाती हैं. इससे ग्रामीणों को जब हेल्थ इमरजेंसी होती है तो मदद मिलती है.
कांता आगे बताती हैं कि उसे शिक्षा बीच में ही छोड़नी पड़ी, क्योंकि गांव से स्कूल करीब 1 घंटे की दूरी पर था और एक किलोमीटर लंबा तालाब पार करना पड़ता था. इसके बाद मैंने यह सुनिश्चित किया ऐसा किसी दूसरे के साथ ना हो, इसलिए स्कूल छोड़ने के पांच साल बाद मैंने नाव खरीदी.
ग्रामीणों को जोखिम में डालनी पड़ रही है जान
बता दें कि पलटपाड़ा के इस गांव में सिर्फ 25 से 30 परिवार रहते हैं. ग्रामीणों की कमाई का मुख्य स्रोत कृषि और मछली पालन है. भारत को आजाद हुए 75 साल हो गए, लेकिन आज भी गांव में बच्चों को नाव पार करके स्कूल जाना पड़ रहा है. इलाज के लिए भी ग्रामीणों को जान जोखिम में डालनी पड़ रही है, क्योंकि यहां सड़क नहीं है.
यह भी पढ़ें-
Malad Wall Collapse: एबीपी न्यूज़ की खबर का असर, मुंबई के मलाड में करीब 70 परिवार को मिला घर
Mumbai News: मुंबई में दही हांडी के दौरान घायल 'गोविंदा' की मौत, पुलिस ने आयोजक के खिलाफ दर्ज की FIR