नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के एक स्कूल में आज कई अभिभावक स्कूल की छुट्टी होने से पहले ही बच्चों को लेने आ गए. दरअसल इन अभिभावकों को स्कूल की तरफ से एक सर्कुलर मिला जिसमें बच्चों को स्कूल से ले जाने के लिए कहा गया था. इसके बाद कई पैरेंट्स अपने बच्चों को लेने स्कूल पहुंच गए.
दरअसल एक व्यक्ति जो कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था. वह कुछ दिनों पहले एक पार्टी में गया था. इस पार्टी में इस स्कूल के बच्चे भी शामिल थे. इसलिए इन बच्चों के भी सैंपल लिए गए थे. ये बच्चे सोमवार को स्कूल आए थे, क्योंकि ये वायरस तेजी से फैलता है इसलिए इन बच्चों की जांच भी की गई जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है.
स्कूल पहुंचे कई अभिभावकों ने एबीपी न्यूज को बताया कि स्कूल से सर्कुलर आया था इसलिए लेने आए है. वहीं उनको भी ये जानकारी मिली कि जो व्यक्ति कोरोना वायरस पॉजिटिव है. वह हाल ही में एक पार्टी में शामिल हुआ था जिसमें स्कूल के कई बच्चे भी गए थे. अभिभावकों ने यह भी बताया कि यह सर्कुलर जारी कर के बच्चों को भेजा जा रहा है.
वहीं आज नोएडा के सीएमओ डॉक्टर भार्गव स्कूल पहुंचे. उन्होंने बताया क्योंकि बच्चे उस पार्टी में शामिल हुए थे जिसमें एक संक्रमित व्यक्ति था, लिहाजा एहतियात के तौर पर हम स्कूल को सैनिटाइज कर रहे हैं. एक क्लासरूम को सैनिटाइज करने में डेढ़ से दो घंटे का वक्त लगेगा. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि डरने की जरूरत नहीं है इसको लेकर सरकार की पूरी तरह से तैयारी है.
नोएडा के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ भार्गव ने ये भी जानकारी दी कि जो बच्चे उस पार्टी में गए थे उन्हें अलग रखा गया है और उनके सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं. वहीं और किसी स्कूल के बच्चों के उस व्यक्ति से संपर्क में आने की अभी सूचना नहीं है. फिलहाल स्कूल को सैनिटाइज करने का काम तेजी से चल रहा है. उम्मीद है कि बुधवार तक पूरा स्कूल सैनिटाइज हो जाएगा.
बता दें कि चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस ने अब भारत में दस्तक दे दी है. कोरोना वायरस के पॉजिटिव पेशेंट सामने आए हैं जिसमें एक दिल्ली और एक तेलंगाना और अब नोएडा में एक संदिग्ध सामने आया है. इससे पहले दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चीन से लौटे कई लोग अपनी जांच कराने के लिए पहुंचे थे जिनका टेस्ट नेगेटिव आया.
ये भी पढ़ें
Corona Virus: केरल से दिल्ली तक हड़कंप, हैदराबाद और जयपुर में भी सामने आए मामले, बड़ी बातें
दिल्ली-एनसीआर में कोरोना वायरस का खौफ, नोएडा का शिव नाडर स्कूल एहतियातन बंद
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नोएडा: कोराना वायरस के खतरे के चलते स्कूल ने जारी किया सर्कुलर, बच्चों को जल्दी घर ले जाने के लिए पहुंचे पैरेंट्स
प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव
Updated at:
03 Mar 2020 04:53 PM (IST)
स्कूल पहुंचे कई अभिभावकों ने एबीपी न्यूज को बताया कि स्कूल से सर्कुलर आया था इसलिए वो अपने बच्चों को जल्दी घर ले जाने के लिए आए है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -