(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Children's Day: गुरुग्राम की सात साल की बच्ची ने बनाया मनमोहक कार्टून, गूगल ने उसी डूडल से दी 'चाचा नेहरू' को श्रद्धांजलि
आज का डूडल एक मनमोहक कार्टून है, जो गुरुग्राम की सात साल की दिव्यांशी सिंघल द्वारा बनाया गया था. दिव्यांशी के अनुसार डूडल, भविष्य में वनों की कटाई की समस्या से निपटने के लिए पेड़ों के चलने की उनकी उम्मीद को दर्शाता है.
नई दिल्ली: आज बाल दिवस (Children's Day) है और इस अवसर पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को गूगल ने डूडल के साथ श्रद्धांजलि दी है. बाल दिवस हर साल 14 नवंबर को पूरे भारत में मनाया जाता है. यह दिन बच्चों के अधिकारों, देखभाल और शिक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के महत्व को दर्शाता है. यह 14 नवंबर को नेहरू को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित किया जाता है, जो बच्चों के बीच चाचा नेहरू के नाम से जाने जाते थे.
आज का डूडल एक मनमोहक कार्टून है, जो गुरुग्राम की सात साल की दिव्यांशी सिंघल द्वारा बनाया गया था. दिव्यांशी ने भारत में '2019 डूडल फॉर गूगल कंपटीशन इन इंडिया' जीता था. इसके बाद उनका डूडल इस अवसर के लिए चुना गया. प्रतियोगिता का थीम- 'When I grow up, I hope' था.
डूडल में जूते पहने हुए पेड़ हैं और इसका शीर्षक "द वॉकिंग ट्री" है. दिव्यांशी के अनुसार डूडल, भविष्य में वनों की कटाई की समस्या से निपटने के लिए पेड़ों के चलने की उनकी उम्मीद को दर्शाता है. दिव्यंशी ने बताया कि अपनी दादी के पास जाने पर उन्हे यह विचार आया. उन्होंने कहा, "जब मैं अपनी दादी से मिलने गई, तो मुझे उनके घर के आसपास के पेड़ों को कटते हुए देखकर बहुत दुख हुआ. इसलिए मैंने सोचा कि अगर पेड़ चल सकते या उड़ सकते तो हम उन्हें काट नहीं पाते.''
यह भी पढ़ें-
IND vs BAN 1st Test: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, ईशांत शर्मा टीम में शामिल
Watch: बंदर के हाथ लगा लड़की का फोन, कर डाली ऑनलाइन शॉपिंग...वीडियो वायरल