नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के सरहद पर एक दर्दनाक घटना सामने आई है. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानि पीओके के 7 साल के बच्चे का शव का बांदीपुरा के गुरेज इलाके में किशनगंगा नदी से बरामद हुआ है. मृतक बच्चे का नाम आबिद अहमद बताया जा रहा है.


जानकारी के मुताबिक वह पीओके के मिनिमर्ग का रहने वाला था और स्कूल से घर लौटते वक्त लापता हो गया था, जिसके बाद आशंका जताई जा रही थी कि वो किशनगंगा नदी में गिर गया होगा जिसे पीओके में नीलम नदी कहा जाता है.


अब मृतक बच्चे के परिवार वालों ने बच्चें के शव को वापस सौंपने की अपील की है. वहीं कश्मीर पुलिस ने शव को कानूनी औपचारिकता के बाद गुरेज अस्पताल भेज दिया गया है और सेना के सहयोग से शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.


बांदीपोरा के डीसी शाहबाज मिर्जा ने बताया कि हमने शव को अचौरा गुरेज़ क्षेत्र से भेजने की योजना बनाई गई थी लेकिन पाक सेना ने बताया कि यह उनका क्षेत्र है और इसलिए इस मार्ग से शव ले जाने की अनुमति नहीं दी गई. अब हम टंडवाल कुपवाड़ा के माध्यम से मृतक बच्चे के परिवार को शव सौंप देंगे. इसको लेकर मैंने कुपवाड़ा के डीसी और सेना से बात की है.''


यह भी देखें