नई दिल्ली: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने बांग्लादेशी घुसपैठियों पर बड़ा बयान दिया है. रावत ने बिना नाम लिए कहा है कि बड़ी तादाद में बांग्लादेशियों के उत्तर पूर्व इलाकों में आने की बड़ी वजह पाकिस्तान और चीन की साजिश भी है. ये दोनों देश पूर्वोत्तर में बांग्लादेश की तरफ से अशांति फैलाने की साजिश रच रहे हैं.

‘योजनाबद्ध’ तरीके से बांग्लादेश से लोगों को भेजा रहा है- सेना प्रमुख

पूर्वोत्तर क्षेत्र में सीमाओं को सुरक्षित बनाने के विषय पर एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा, ‘’पूर्वोत्तर को अशांत रखने के लक्ष्य के साथ पाकिस्तान द्वारा चीन के सहयोग से चलायी जा रहे परोक्ष युद्ध के तहत वहां ‘योजनाबद्ध’ तरीके से बांग्लादेश से लोगों को भेजा रहा है.’’

बांग्लादेश से होने वाले माइग्रेशन की दो वजह- सेना प्रमुख

बिपिन रावत ने कहा, ‘’बांग्लादेश से होने वाले माइग्रेशन की दो वजहे हैं. एक तो उनके पास जगह की कमी है. दूसरा बड़े इलाकों में बाढ़ आ जाती है.’’


एआईयूडीएफ पार्टी पर भी दिया बयान

वहीं, उन्होंने असम की उभरती हुई पार्टी एआईयूडीएफ पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘’एआईयूडीएफ नामक एक पार्टी है. उस पर नजर डालें तो पता चलता है कि बीजेपी को उभरने में सालों लग गए, जबकि वह बिल्कुल कम समय में उभरी. एआईयूडीएफ असम में तेजी से बढ़ रही है.’’

सेना प्रमुख के इस बयान पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रया आई है. ओवैसी ने कहा है कि सेना प्रमुख को राजनीतिक मामलों में दखल नहीं देना चाहिए.