सावधान! आज से भारत पर साइबर अटैक कर सकता है चीन, आपके पास इस नाम से आ सकता ई-मेल
जानकारी के मुताबिक चीनी हैकर इस साइबर अटैक के लिए जुट गए हैं. भारत के 20 लाख ईमेल उनके निशाने पर हैं. निजी और वित्तीय ईमेल पर यह अटैक हो सकता है.
नई दिल्लीः सीमा पर गतिरोध के बीच चीन भारत के खिलाफ एक और नापाक चाल चलने की तैयारी में हैं. खबर है कि चीन भारत पर साइबर अटैक कर सकता है. जानकारी के मुताबिक भारत पर यह अटैक 21 जून से शुरू हो सकता है. इस साइबर अटैक में एक ईमेल- ncov2019.gov.in से हमला हो सकता है. इस ईमेल का सब्जेक्ट- 'Free Covid 19 Test' हो सकता है.
चीनी साइबर अटैक से बचने के लिए इस ईमेल से आए मेल या अटैचमेंट नहीं खोलें. बताया जा रहा है कि 20 लाख लोगों के ईमेल टारगेट पर हैं. निजी और वित्तीय ईमेल पर हमला हो सकता है. बता दें पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया पर भी एक साइबर अटैक हुआ था.
खुफिया एजेंसियों ने साइबर अटैक को लेकर जानकारी दी है जिसके बाद तीन चार वेबसाइट्स पर नजर भी रखी जा रही है. जानकारी के मुताबकि, चाइनीज हैकर इस साइबर अटैक के लिए तैयारियों में भी जुट गए हैं.
क्या कहना है कि साइबर एक्सपर्ट का? साइबर एक्सपर्ट पवन दुग्गल ने एबीपी न्यूज से कहा है कि इस चेतावनी को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर आपके पास कोई अपरिचित मैसेज आता है जो कहता है कि किसी लिंक पर क्लिक करें तो आपको बिल्कुल नहीं करना है. अगर कोई ऐसा ईमेल आता जिससे आप परिचित नहीं है और जो कहता है कि कोई अटैचमेंट डाउनलोड करनी है तो ऐसा नहीं करें. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में वैसे भी साइबर क्राइम बहुत बढ़ गया है इसलिए बेहतर है कि साइबर सुरक्षा को लेकर हम लोग जागरुक हों और इसे अपनी जीवनशैली का हिस्सा बना लें.
यह भी देखें