कोरोना वायरस: चीन में 25 लोगों की मौत, 800 से ज्यादा बीमार, भारतीय दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन नम्बर
भारतीयों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए भारतीय दूतावास ने जो हेल्पलाइन नम्बर जारी किए हैं, वह हैं +8618612083629 और +8618612083617. भारत के लिहाज से चिंता की वजह इसलिए है, क्योंकि करीब 700 भारतीय छात्र वुहान और आसपास के इलाके में रहते हैं. इन छात्रों में ज्यादातर चीनी विश्वविद्यालयों में चिकित्सा की पढ़ाई करते हैं.चीन ने कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए अभूतपूर्व कदम उठाते हुए वुहान सहित पांच शहरों को सील कर दिया है.
बीजिंग: पड़ोसी देश चीन में जानलेवा करोना वायरस से मरने वालों की संख्या 25 हो गई है. वहीं, 800 से ज्यादा लोग बीमार है. सऊदी अरब में एक भारतीय नर्स भी कोरोना वायरल की चपेट में आ गई है. वहीं, चीन के वुहान में भारतीयों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है. इस जानलेवा वायरल को लेकर केरल ने अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता हवाईअड्डों पर चीन से आने वाले अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों की थर्मल स्कैनिंग हो रही है.
वुहान और आसपास के इलाके में रहते हैं 700 भारतीय छात्र
भारतीयों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए भारतीय दूतावास ने जो हेल्पलाइन नम्बर जारी किए हैं, वह हैं +8618612083629 और +8618612083617. भारतीय दूतावास ने कहा कि चीनी अधिकारियों ने प्रांत में रह रहे भारतीयों को खाद्य आपूर्ति सहित सभी सहयोग का आश्वासन दिया है. भारत के लिहाज से चिंता की वजह इसलिए है, क्योंकि करीब 700 भारतीय छात्र वुहान और आसपास के इलाके में रहते हैं. इन छात्रों में ज्यादातर चीनी विश्वविद्यालयों में चिकित्सा की पढ़ाई करते हैं.
अबतक 830 मामलों की हुई पुष्टि
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि इस वायरस के कारण 25 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से 24 की मौत मध्य चीन के हुबेई प्रांत में और एक की मौत उत्तरी चीन के हेबेई में हुई है. अबतक कोरोना वायरस के कारण निमोनिया से पीड़ित होने के 830 मामलों की पुष्टि हुई है. आयोग ने बताया कि देश के 20 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में कुल 1072 संदिग्ध मामले सामने आए हैं.
बता दें कि चीन ने कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए अभूतपूर्व कदम उठाते हुए बृहस्पतिवार को वुहान सहित पांच शहरों को सील कर दिया था. चीनी नववर्ष के पहले सड़कों पर भीड़भाड़ बढ़ने के मद्देनजर गाड़ियों, ट्रेनों और विमानों समेत आवागमन के विभिन्न माध्यमों को रोक दिया गया है. इन शहरों में तकरीबन दो करोड़ लोग रहते हैं.
वायरस अभी वैश्विक स्वास्थ्य आपात स्थिति घोषित नहीं- WHO
वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि चीन के कोरोना वायरस के मामले में अभी अंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति की घोषणा नहीं की गयी है. चीन में यह आपात स्थिति की तरह है, लेकिन यह वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल नहीं बना है. उन्होंने यह भी कहा कि चीन के बाहर इंसानों के बीच वायरस के फैलने का कोई ‘‘प्रमाण’’ नहीं मिला है.
सऊदी में भारतीय नर्स पीड़ित
विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि भारत की एक नर्स कोरोना वायरस से पीड़ित पाई गई है और उसका इलाज सऊदी अरब में चल रहा है. हालांकि यह वायरस चीन के शहर वुहान से अलग है. पीड़ित नर्स और उसकी करीब 100 सहकर्मियों की जांच की गई थी, इनमें से ज्यादातर नर्स केरल की हैं. विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि पीड़ित नर्स का इलाज असीर नेशनल हॉस्पिटल में चल रहा है और वह स्वस्थ हो रही हैं.
जेद्दा में भारतीय दूतावास ने यह स्पष्ट किया है कि वह नर्स कोरोनावायरस-सीओवी से पीड़ित हैं। वह 2019-एनसीवो (वुहान) से पीड़ित नहीं हैं. दूतावास ने कहा कि वह सभी से आग्रह करता है कि गलत जानकारी साझा करने से बचें. कोरोना वायरस-सीओवी के पहले मामले की पहचान सऊदी अरब में 2012 में हुई थी, जबकि वुहान का कोरोना वायरस नोवेल वन यानी यह एकदम नया है.
यह भी पढ़ें-
IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला T-20 आज, जानें कब और कहां देखें