Maldives Election Result: मोहम्मद मुइज्जू की जीत पर आया चीन का पहला रिएक्शन, जानें मालदीव के साथ रिश्तों पर क्या कहा
Maldives Parliamentary Election 2024: चीन समर्थक मोहम्मद मुइज्जू की पार्टी ने मालदीव के संसदीय चुनाव में जीत हासिल की है. मुइज्जू की पार्टी जीत पर चीन ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें बधाई दी है.
Maldives Parliamentary Election 2024: मालदीव के संसदीय चुनाव में मोहम्मद मुइज्जू की पार्टी की जीत के बाद चीन ने पहली प्रतिक्रिया दी है. चीन ने सोमवार (22, अप्रैल) को कहा कि वह मालदीव के साथ संबंधों को मजबूत करने की कोशिश करेगा.
दरअसल, चीन समर्थक मोहम्मद मुइज्जू की पार्टी ने मालदीव के संसदीय चुनाव में जीत हासिल की है. मालदीव के चुनाव आयोग के अनुसार, मोहम्मद मुइज्जू की पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (पीएनसी) ने 93 में से 66 सीटों पर जीत दर्ज की है.
मुइज्जू की पार्टी की जीत पर पहली बार बोला चीन
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने मुइज्जू की पार्टी की जीत पर कहा कि चीन पारंपरिक दोस्ती बनाए रखने और विभिन्न क्षेत्रों में आदान-प्रदान और सहयोग बढ़ाने के लिए मालदीव के साथ काम करने के लिए इच्छुक है. उन्होंने कहा कि बीजिंग का लक्ष्य चीन-मालदीव की व्यापक रणनीतिक सहयोग साझेदारी को और भी गहरा करना और दोनों देशों के लोगों को बेहतर लाभ पहुंचाने के लिए इसमें तेजी लाना है.
90 सीटों पर लड़ा था मुइज्जू की पार्टी ने चुनाव
प्रवक्ता वांग वेनबिन ने आगे कहा कि हम मालदीव को सफलतापूर्वक संसदीय चुनाव कराने के लिए बधाई देते हैं और मालदीव के लोगों की पसंद का पूरा सम्मान करते हैं. उल्लेखनीय है कि मुइज्जू की पार्टी पीपुल्स नेशनल कांग्रेस ने 90 सीटों पर चुनाव लड़ा था.
भारत पर क्या पड़ेगा असर?
राष्ट्रपति मुइज्जू की पार्टी की जीत के बाद मालदीव-भारत के रिश्तों पर असर पड़ सकता है. बीते साल जब मुइज्जू की पार्टी सत्ता में आई थी तो दोनों देशों के बीच संबंधों में कड़वाहट देखने को मिली थी. मालदीव के नेताओं ने भारत विरोधी बयान भी दिए थे. हालांकि, बाद में मालदीव की ओर से इन बयानों को लेकर सफाई दी गई थी.
यह भी पढ़ें- Maldives Election Result: मालदीव संसदीय चुनाव: चीन समर्थित मुइज्जू की प्रचंड जीत, 93 में से जीतीं 66 सीटें