विदेश मंत्रियों की मुलाकात के बीच चीन के सरकारी अखबार ने दी धमकी, कहा- युद्ध हुआ तो भारत हार जाएगा
चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि अगर भारत सर्दी में पीछे नहीं हटा तो चीन तैयार है. युद्ध हुआ तो भारत हार जाएगा.
नई दिल्ली: भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की बैठक के बीच चीन के सरकारी अखबार ने धमकी दी है. चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स के एडिटर ने कहा कि अगर युद्ध हुआ तो भारत हार जाएगा. भारत के संसाधन काफी कमजोर हैं. भारतीय जवानों की सर्दी या कोरोना से मौत हो जाएगी. भारत सर्दी में पीछे नहीं हटा तो चीन तैयार है.
सरकारी मीडिया के इस बयान एक बार फिर शांति का नाटक कर रहे चीन की मंशा सामने आ गई है. ये बयान ऐसे समय में आया है जब रूस के होटल कांग्रेस पार्क वोलकोंस्की में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच बैठक हो रही है. बैठक में भारत-चीन सीमा विवाद पर बातचीत संभव है.
क्यों घबराया हुआ है चीन?
दरअसल, चीन के घबराट ही दो मुख्य वजह हैं. पहला ये कि भारत फिंगर फोर तक पहुंच गया है. सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना ने पैंगोंग-त्सो लेक के दक्षिण में जिन जिन चोटियों (गुरंग हिल, मगर हिल, मुखपरी, रेचिन ला) पर अपना अधिकार जमाया है वहां-वहां अपने कैंप के चारों तरफ कटीली तार लगा दी है.
साथ ही चीनी सेना को साफ कर दिया है कि अगर किसी चीनी सैनिक ने इन कटीली तारों को पार करने या हटाने की कोशिश की तो उसका एक प्रोफेशनल आर्मी की तरह जवाब दिया जाएगा.
चीन के घबराहट की दूसरी वजह राफेल विमान है जो गुरुवार को औपचारिक रूप से भारत में शामिल हो गया है. फाइटर जेट के मामले में राफेल चीन के सबसे उन्नत किस्म जेएफ-20 से भी ज्यादा विकसित है. पश्चिमी देशों के मुकाबले चीन के लड़ाकू विमान कमजोर हैं. यहां तक की पाकिस्तान भी चीन के विमानों पर कम यकीन रखता है.
‘चीन’ की दुखती रग भारत के हाथ में ! हमेशा इसे लेकर डरा रहता है ‘ड्रैगन’