भारत का पड़ोसी देश चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. बीते लंबे समय से लद्दाख में चल रहे सीमा विवाद के बीच उसने पैंगोंग झील पर पुल का निर्माण किया था, जिसके बाद अब चीन ने लद्दाख सीमा के पास मोबाइल टावर लगा दिए हैं. इसकी जानकारी चुशुल क्षेत्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है.


दरअसल चुशुल गांव के एक पार्षद कोंचोक स्टैनज़िन ने अपने एक ट्वीट में चीन घुसपैठ की संभावना की ओर इशारा किया है. उन्होने अपने ट्वीट में चीन की ओर से लगाए गए तीन मोबाइल टावरों की तस्वीर को शेयर किया है. जिसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी है कि यह मोबाइल टावर चीन ने लद्दाख सीमा के पास हॉट स्प्रिंग के पास लगाए हैं.






अपने किए गए ट्वीट में कोंचोक स्टैनज़िन ने लिखा, 'पैंगोंग झील पर पुल का काम पूरा करने के बाद चीन ने भारतीय क्षेत्र के बेहद करीब चीन के हॉट स्प्रिंग के पास 3 मोबाइल टावर लगाए हैं. यह एक बहुत ही गंभीर चिंता का विषय है. हमारे गांवों में 4जी की सुविधा भी नहीं है. मेरे निर्वाचन क्षेत्र के 11 गांवों में 4जी सुविधा नहीं है.' उनका कहना है कि चीन सीमा के पास अपने हिस्से में तेजी से बुनियादी ढांचे का विकास कर रहा है. चीनी घुसपैठ की संभावना की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि टावरों का इस्तेमाल हमारे क्षेत्र का निरीक्षण करने और गुप्त जानकारी प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है.


कोंचोक स्टैनज़िन का कहना है कि हमारा देश चीन से आधुनिकता के क्षेत्र में पिछड़ता जा रहा है. उनके अनुसार अधिकतम सीमावर्ती गांवों में, भारत 4 जी इंटरनेट सेवा नहीं देता है. उनका कहना है कि 'मेरे निर्वाचन क्षेत्र में, 12 में से 11 गांवों में 4 जी इंटरनेट की सुविधा नहीं है. हमें इसे गंभीरता से लेना चाहिए. हम संचार सुविधा में पिछड़ रहे हैं. हमारे पास केवल एक मोबाइल टावर है, जबकि उनके पास नौ टावर हैं.'


इसे भी पढ़ेंः
Jahangirpuri Violence: गिरफ्तार आरोपियों की कोर्ट में पेशी, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष का बड़ा आरोप- हिंसा में शामिल अंसार AAP का सदस्य


दिल्ली: जहांगीरपुरी हिंसा के आरोपी अंसार के नाम पहले से दर्ज हैं ये केस, पुलिस ने खंगाली कुंडली