भारत के लिए पाकिस्तान से बड़ी समस्या है चीन, दो तिहाई लोगों ने किया स्वीकार- ABP न्यूज-CVOTER सर्वे
भारत-चीन सीमा विवाद के बीच सी-वोटर के स्नैप पोल में पाकिस्तान के मुकाबले चीन को दोगुने से ज्यादा लोगों ने भारत के लिए बड़ी समस्या बताया.
नई दिल्ली: चीन और पाकिस्तान ये दो ऐसे देश हैं जिसकी बुरी नजर हमेशा भारत पर रहती है. एक तरफ कोरोना वायरस संकट के बीच आरोपों से घिरे चीन का भारत के साथ रवैया सबके सामने आ चुका है तो दूसरी तरफ वो पाकिस्तान को भी बार-बार भारत के खिलाफ उकसाता रहता है. हालांकि, एबीपी न्यूज़ और सी-वोटर के सर्वे में लोगों का मानना है कि भारत के लिए पाकिस्तान के मुकाबले चीन बड़ी समस्या है. सर्वे में लगभग दो तिहाई लोगों ने इस बात को स्वीकार किया है. ये सर्वे मंगलवार को एबीपी न्यूज़ पर प्रसारित किया गया था.
भारत के साथ सीमा विवाद को लेकर चीन पूरी तरह से एक्सपोज हो चुका है. एलएसी पर उसने समझौते का उल्लंघन करते हुए बिल्ड अप किया. जब भारत ने इसका विरोध किया तो हिंसक झड़प हो गई और इसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए. हालांकि, चीन के सैनिकों को भी भारी नुकसान हुआ लेकिन वे आंकड़े जारी नहीं कर रहा है. चीन के चालीस से ज्यादा जवान इस हिंसक झड़प में हताहत हुए.
सर्वे में लोगों ने क्या कहा?
एबीपी न्यूज़ और सी वोटर ने स्नैप पोल सर्वे में चीन को लेकर लोगों से अलग-अलग सवाल किए. इसमें लोगों से एक सवाल ये भी पूछा गया कि भारत के लिए चीन बड़ी समस्या है या पाकिस्तान? इसके जवाब में 68 फीसदी लोगों ने कहा कि चीन भारत के लिए बड़ी समस्या है. वहीं 32 फीसदी लोगों का मानना है कि पाकिस्तान, भारत के लिए बड़ी समस्या है. यानी सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा लोगों ने माना कि भारत के लिए चीन बड़ी समस्या है.
सर्वे में लोगों से ये भी पूछा गया कि राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कितना विश्वास करते हैं? इस सवाल के जवाब में 72.6 लोगों ने कहा कि उन्हें पीएम मोदी पर पूरा भरोसा है. वहीं, 16.2 फीसदी लोगों ने कहा कि कुछ हद तक उन्हें पीएम मोदी पर विश्वास है तो 11.2 फीसदी लोगों ने कहा कि बिल्कुल विश्वास नहीं है. बता दें कि इस पोल में 10,500 लोगों से बातचीत की गई है और उनकी अलग-अलग सवालों पर राय ली गई.
भारत की जमीन पर चीन का कोई कब्जा नहीं, सैटेलाइट की तस्वीरें दे रही हैं गवाही