नई दिल्ली: चीन UNSC मे कोरोना वायरस पर चर्चा नहीं होने दे रहा है. कई सदस्य देश इस पर प्रस्ताव भी पास करना चाहते हैं पर चीन लगातार अडंगा लगा रहा है. एक तरफ जहां कोरोना वायरस से कई देशों में कोहराम मचा हुआ है, वही संयुक्त राष्ट्र ने अब तक इस महामारी पर चर्चा तक नहीं की है.


इस महामारी की शुरुआत चीन से हुई थी और अब तक इसके चलते 17000 लोग मारे जा चुके हैं और चार लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. संयुक्त राष्ट्र ने अभी तक इस गंभीर समस्या पर चर्चा नहीं की है ना सिर्फ 193 सदस्यों की यूएन आम-सभा, बल्कि 15 सदस्यों वाले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी अभी तक इस मामले पर चर्चा नहीं की है.


खुद संयुक्त राष्ट्र की बैठकें भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही है. हैरान करने वाली बात यह है कि मार्च के महीने में चीन ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के चेयर पद पर बना हुआ है. हर महीने चेयर ही यह तय करता है की यूएनएससी में किन मुद्दों पर चर्चा होगी.


जब संयुक्त राष्ट्र में चीन के राजदूत झांग जून से कोविड-19 पर चर्चा से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये सुरक्षा परिषद के एजेंडा पर नहीं है. ऐसे में सवाल उठता है कि जिस महामारी की शुरुआत चीन से हुई थी वही चीन जानबूझकर इस पर चर्चा क्यों नहीं होने दे रहा है.


वहीं संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद इस महामारी पर प्रस्ताव पर भी बंटा हुआ है. प्रस्ताव की शब्दावली पर चीन को ऐतराज है. अभी तक दुनिया के सबसे बड़े मंच पर कोरोना वायरस पर चर्चा नहीं हुई. वहीं गुरुवार को G20 देश इस महामारी पर चर्चा करेंगे और एक साझा रणनीति पर विचार-विमर्श होगा. आपको याद दिला दें कि SAARC की वीडियो कॉन्फ्रेंस  के बाद G20 देशों की वीडियो कॉन्फ्रेंस का सुझाव भी प्रधानमंत्री मोदी ने हीं दिया था.


ये भी पढ़ें-


Coronavirus: देश के 25 राज्यों में अब 562 लोग संक्रमित, जानें किस राज्य से कितने मामले सामने आए हैं


जैविक हथियार के रूप में COVID-19 का उपयोग करने के लिए चीन के खिलाफ अमेरिका में 200 खरब डॉलर का केस