एक्सप्लोरर
Advertisement
China Ship on Hambanthota: हंबनटोटा बंदरगाह पर खड़ा 'चीनी जहाज' क्यों बन रहा भारत के लिए टेंशन! 5 बड़े कारण
Chinese Spy Ship: बताया गया है कि यह चीनी 'जासूसी' जहाज (Chinese Spy Ship)समुद्र के तल का नक्शा बना सकता है, जोकि चीनी नौसेना के पनडुब्बी रोधी अभियानों में मदद करेगा.
Sri Lanka's Hambantota Port: चीन का जहाज 'युआन वांग-5' जब से श्रीलंका के हंबनटोटा बंदरगाह पर आकर खड़ा हुआ है भारत की टेंशन बढ़ गई है. भारत का सुरक्षा को लेकर चिंता करना गलत नहीं है क्योंकि चीन पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. पहले भारत और अमेरिका की आपत्ति के बाद श्रीलंका ने चीनी जहाज की एंट्री पर रोक लगा दी थी लेकिन, अब जहाज की एंट्री हंबनटोटा बंदरगाह पर करा दी गई है.
दरअसल, चीन ने 15 अगस्त को बताया था कि श्रीलंका ने मंगलवार को उसके उपग्रह और मिसाइल निगरानी पोत को अपने बंदरगाह पर आने की अनुमति दे दी थी, लेकिन उसने श्रीलंका के साथ हुई उस बातचीत का ब्योरा नहीं दिया. चलिए आपको बताते हैं वह पांच कारण जो भारत की चिंताओं को बढ़ा रहे हैं.
भारत की चिंता के कारण
- चीनी जहाज, युआंग वांग 5 में सेंसर हैं, जो टेस्टिंग किए जाने पर भारत की बैलिस्टिक मिसाइलों को ट्रैक कर सकते हैं. भारत ने ओडिशा के तट से दूर अब्दुल कलाम द्वीप पर अपनी मिसाइलों का परीक्षण किया.
- चीन, जहाज की उच्च-तकनीकी क्षमताओं का उपयोग करते हुए, परीक्षण किए जाने पर भारतीय मिसाइलों की सीमा और सटीकता का आकलन कर सकता है. इस जहाज को 22 अगस्त तक बंदरगाह पर रहने के लिए निर्धारित किया गया है.
- युआंग वांग- 5 समुद्री सर्वेक्षण भी कर सकता है, जो हिंद महासागर में पनडुब्बी संचालन की सुविधा देता है. इससे पहले 2021 में भी एक चीनी जहाज 'जियांग यांग होंग-03' हिंद महासागर में उसी क्षेत्र में काम कर रहा था और सुमात्रा के पश्चिम में एक सर्च पैटर्न को अंजाम दे रहा था.
- 2014 में कोलंबो द्वारा अपने एक बंदरगाह में एक चीनी परमाणु संचालित पनडुब्बी को डॉक करने की अनुमति देने के बाद भारत-लंका संबंध तनाव में आ गए थे. इस बार, श्रीलंका ने कहा है कि जहाज को अपनी ऑटोमेटिक आईडेंटिफिकेशन सिस्टम(AIS) को चालू रखना होगा.
- भारत की चिंताओं को हंबनटोटा बंदरगाह पर केंद्रित किया गया है, जिसे श्रीलंका के विकास के लिए गए ऋणों को चुकाने में असमर्थ होने के बाद 99 सालों के लिए चाइना मर्चेंट पोर्ट होल्डिंग्स को पट्टे पर दिया गया था. इसी कारण अब चीन का जासूसी जहाज श्रीलंका के बंदरगाह पर उतर गया है.
ये भी पढ़ें :
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion