नई दिल्ली: चीन भारत पर केवल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के जरिए ही नहीं बल्कि अपने जासूसों के जरिए भी भारत चीन सीमा पर जासूसी करा रहा है. पिछले एक महीने के दौरान चीन की तरफ से ऐसे 100 से ज्यादा मामले प्रकाश में आए हैं जब चीनी जासूसों ने सीमा पर भारतीय फौजों और अन्य बंदोबस्त की जानकारी अपने आकाओं को दी है. ऐसे ही जासूसी के कुछ मामलों के दस्तावेज सबूत एबीपी न्यूज़ के हाथ लगे हैं.


भारत और चीन के खिलाफ बीच पिछले कुछ महीनों से लगातार शीत युद्ध जारी है. चीनी आकाओं के निर्देश पर चीनी सेना लगातार शर्तों का उल्लंघन कर रही है. साथ ही लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के आगे आकर अवैध निर्माण भी करना चाहती है. इसी बात को लेकर भारतीय सेना ने पहली बार चीन को जमकर जवाब दिया है जिससे तिलमिलाए चीन ने भारत को अपनी सभी सीमाओं पर घेरने की रणनीति बनाई है.


पांच राज्यों की सीमा पर चीन ने भेजे कई जासूस


खुफिया सूत्रों के मुताबिक चीन भारत के लगी पांच राज्यों की सीमाओं पर अपने अनेक जासूसों को भेजा है. चीनी खुफिया एजेंसी के लिए जासूस खुद और अपने एजेंटों के जरिए लगातार सीमा पर भारतीय फौजियों की क्या गतिविधियां हैं, इनकी जानकारी अपने आकाओं को दे रहे हैं. इसके लिए प्रयोग में थुरैया सैटेलाइट फोन लाया जा रहा है.


खुफिया एजेंसियों ने 100 से ज्यादा संदेश सुने


भारतीय खुफिया एजेंसियों ने भारत चीन सीमा पर 100 से ज्यादा ऐसे संदेशों को सुना है जिनमें बॉर्डर पर मौजूद जासूस आकाओं को वहां की ताजा हालातों के बारे में रिपोर्ट दे रहा है. इनमें अधिकांश संदेश थुरैया सेटेलाइट फोन के जरिए भेजे गए हैं या फिर उनके जरिए बात की गई है. भारतीय खुफिया एजेंसियों के दस्तावेज मे चीन की काली साजिश का पूरी तरह से खुलासा किया गया है.


3989031887 नंबर पर संपर्क करता है जासूस


दस्तावेज साफ तौर पर बता रहा है कि चीन के जासूस किस तरह की सूचनाएं अपने आकाओं को भेज रहे हैं और चीनी बॉर्डर पर चीन से लाकर बहुत सारा सामान ऐसा भी छुपाया जा रहा है जो भविष्य में चीनी सैनिकों को काम दे सकता है. इस दस्तावेज में साफ तौर पर लिखा गया है कि यह चीनी जासूस अरुणाचल प्रदेश के चुन्नू इलाके के समय 9 किलोमीटर की दूरी पर है और इसकी दूरी भारत की सीमा में 3 किलोमीटर अंदर बताई गई है. यह शख्स अपने थुरैया सेटेलाइट फोन के जरिए चीन के एक नंबर 3989031887 पर संपर्क करता है.


जिस नंबर पर यह बात कर रहा है वह नंबर चीनी सैन्य खुफिया एजेंसी से जुड़ा बताया जाता है. जासूस अपने संदेश में कहता है कि एक अज्ञात वस्तु जो मैं लेकर आया था उसे छुपा दिया है. भारतीय फौजों की टुकड़ियां एक निश्चित ऊंचाई पर मौजूद हैं.


यह जासूस साफ तौर पर अपने संदेश में अपने आका को उस जगह की जानकारी भी दे रहा है जहां उसने वह अज्ञात वस्तु छुपाई है और उस निश्चित ऊंचाई की दूरी भी दे रहा है जहां पर भारतीय फौजों की टुकड़ी या मौजूद है. यह तो एक मात्र घटना का जिक्र है.


दूसरे मामले में चीनी जासूस भारत भूटान चीन ट्राई जंक्शन के समीप है और यह जासूस फोन नंबर 151 2653 6885 के जरिए पूरा घटनाक्रम अपने आकाओं को बता रहा है. थुरैया सेटेलाइट फोन पर भारत में पूरी तरह से प्रतिबंध है क्योंकि इस फोन का इस्तेमाल आतंकवादियों द्वारा किया जाता रहा है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक पिछले एक महीने के दौरान भारत चीन सीमा पर ऐसी लगभग 100 घटनाएं हुई है जिसे भारतीय खुफिया एजेंसियों ने पकड़ा भी है और सुना भी है.


चीन की हर हरकत पर भारत की नजर


ध्यान रहे कि चीन की भारत से जम्मू-कश्मीर हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में सीमाएं मिलती हैं. ऐसे में चीनी जासूसों की फौज इन सभी बॉर्डर क्षेत्रों में तैनात की गई है लेकिन चीन शायद भूल गया है कि उसकी हर हरकत पर भारत की पैनी नजर है और जो चाले वह चल रहा है उसे नाकाम करने के लिए भारतीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से सभी तरह के उपाय किए जा रहे हैं.


LAC पर फायरिंग करने के बाद भी भाला लेकर जमे हुए हैं चीनी सैनिक, देखें Exclusive तस्वीर