TikTok को अमेरिका ने बताया देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा, FBI चीफ ने दिया ये बयान
TikTok China: टिकटॉक चीन का एक शॉर्ट वीडियो ऐप है, जिसके दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स हैं. अप्रैल 2022 में आई एक रिपोर्ट में बताया गया कि ये दुनिया का सबसे पॉपुलर ऐप है.
TikTok China: चीन को लेकर दुनियाभर के देश चिंता में रहते हैं, खासतौर पर अपने पड़ोसी मुल्कों के लिए चीन किसी नासूर की तरह है. चीन सिर्फ अपनी सेना के जरिए ही नहीं बल्कि कई अलग-अलग तरीके से दूसरे देशों को परेशान करता है. यही वजह है कि चीनी कंपनियों को हमेशा ही शक की निगाह से देखा जाता है. इसीलिए भारत समेत कई देशों ने चीन की कई कंपनियों को बैन कर दिया. अब अमेरिका ने चीनी ऐप टिकटॉक को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि ये राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक खतरा है.
अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई के डायरेक्टर क्रिस रे ने टिकटॉक को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि इस ऐप का नियंत्रण पूरी तरह से चीन के हाथों में है. इसीलिए चीन इसके जरिए कई चीजों में हेरफेर कर सकता है. जिससे अमेरिका की सुरक्षा को खतरा भी पैदा हो सकता है.
टिकटॉक पर जासूसी के आरोप
चीन पर जासूसी के आरोप लगाते हुए एफबीआई चीफ ने कहा कि इस ऐप्लीकेशन के जरिए अमेरिका के लोगों का डेटा लिया जा सकता है. टिकटॉक यूजर्स की संख्या लाखों में है, इसीलिए यूजर्स को आसानी से निशाना बनाया जा सकता है और जासूसी की जा सकती है. डायरेक्टर क्रिस रे ने कहा कि चीन एक ऐसा देश है जो अमेरिका के मूल्यों के ठीक विपरीत काम करता है. इसीलिए हमें इस पर चिंता करने की जरूरत है. हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब अमेरिका ने चीनी कंपनी पर आरोप लगाया है. पहले भी कई बार चीन पर ऐसे आरोप लगते आए हैं, अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि चीन सबसे ज्यादा अमेरिका का डेटा चुराता है.
दुनियाभर में सबसे पॉपुलर ऐप
टिकटॉक चीन का एक शॉर्ट वीडियो ऐप है, जिसके दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स हैं. अप्रैल 2022 में आई एक रिपोर्ट में बताया गया कि ये दुनिया का सबसे पॉपुलर ऐप है. जिसे सबसे ज्यादा बार प्ले स्टोर से डाउनलोड किया गया. इसके अलावा टिकटॉक सबसे ज्यादा कमाई करने वाले ऐप्स में भी शामिल है. हालांकि टिकटॉक भारत में बैन है. भारत सरकार ने अश्लील वीडियो फैलाने और सुरक्षा के लिहाज से इस ऐप पर बैन का फैसला लिया था. इसके अलावा कई और चीनी ऐप्स को बंद कर दिया गया.
ये भी पढ़ें - स्टीयरिंग कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस का एलान- 'हाथ से हाथ जोड़ो अभियान' की होगी शुरुआत, प्रियंका को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी