कश्मीर में बर्फीली पहाड़ी पर फंसी गर्भवती महिला को चिनार कॉर्प्स ने किया रेस्क्यू, अस्पताल में दिया बच्ची को जन्म
Chinar Corps ने ट्विटर पर लिखा, बेबी गर्ल के प्राउड माता-पिता अली आह लोन और फातिमा बेगम को शुभकामनाएं. ट्विटर पर चिनार कॉर्प्स ने जिन तस्वीरों को पोस्ट किया है, उन्हें देखकर आपको भी खुशी महसूस होगी.
Jammu Kashmir Chinar Corps: भारतीय सेना हमेशा ही जरूरतमंदों की मदद करती दिखाई देती है. चाहे फिर बाढ़ हो, बारिश हो या पहाड़ों पर बर्फबारी, पंक्ति में खड़े आखिरी व्यक्ति तक भारतीय सेना मदद पहुंचाने की कोशिश करती है. ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिला है. जम्मू कश्मीर के गुरेज सेक्टर में एक गर्भवती महिला को चिनार कॉर्प्स ने समय पर अस्पताल पहुंचाया, जहां महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया है.
जम्मू कश्मीर के गुरेज में इन दिनों भारी बर्फबारी हो रही है. यहां एक गर्भवती महिला को इमरजेंसी के समय में भारतीय सेना की यूनिट चिनार कॉर्प्स की सहायता मिली. चिनार कॉर्प्स को एक गर्भवती महिला की जानकारी मिली थी, जिसे तत्काल रूप से अस्पताल पहुंचाना था. चिनार कॉर्प्स के जवानों ने गुरेज के टी. किल्शाय से महिला को निकालने के लिए प्लान बनाया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया.
माता-पिता को दी शुभकामनाएं
चिनार कॉर्प्स ने अपने ट्विटर हैंडल से इस घटना की जानकारी दी है. चिनार कॉर्प्स ने ट्विटर पर बताया कि गर्भवती महिला को स्ट्रेचर पर उठाकर एंबुलेंस में रखा गया और उसके बाद सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया है. चिनार कॉर्प्स ने ट्विटर पर लिखा, "बेबी गर्ल के प्राउड माता-पिता अली आह लोन और फातिमा बेगम को शुभकामनाएं."
#Chinarwarriors responded to a distress call to evacuate a pregnant lady from T. Kilshay #Gurez. Immediate medical assistance extended & lady moved on stretcher to road head & further to Civil Hosp Dawar.
— Chinar Corps🍁 - Indian Army (@ChinarcorpsIA) December 21, 2022
Best wishes to Ali Ah Lone & Fatima Begum, proud parents of Baby Girl. pic.twitter.com/29dnoXPDci
सामाजिक कार्य में सबसे आगे चिनार कॉर्प्स!
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों चिनार कॉर्प्स ने स्वास्थ्य, सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और नौकरी के अवसरों के पहलुओं पर महिलाओं को अपडेट करने के लिए एजीएस, नौगाम कुपवाड़ा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. एजीएस की छात्राओं ने कार्यक्रम में मार्शल आर्ट भी किया था.
युवाओं के साथ भी करते हैं वार्ता
इससे पहले, 19 दिसंबर को चिनार कॉर्प्स के कमांडर ने बीबी कैंट, श्रीनगर में पर्सनालिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम 'सही रास्ता' के युवाओं के साथ बातचीत की थी. कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक जिम्मेदारी की भावना के साथ युवाओं को शांति और खुशी की ओर ले जाना है.