नई दिल्लीः भारतीय सेना अपनी वीरता और अदम्य साहस तो हमेशा दिखाती ही है, कई बार ऐसे मौके आए हैं जब इसने अपना मानवीय पहलू दिखाकर लोगों को प्रभावित किया है. ऐसा ही एक वाकया हाल में देखने को मिला है. भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने भारी बर्फ के बीच एक गर्भवती महिला शमीमा को अस्पताल पहुंचाया.


दरअसल गर्भवती महिला शमीमा को तुरंत हॉस्पिटल ले जाने की जरूरत थी और इसके लिए लगातार 4 घंटों तक 100 से ज्यादा आर्मी के जवानों और 30 स्थानीय नागरिकों ने भारी बर्फ के बीच स्ट्रेचर पर लादकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया. शमीमा को अस्पताल पहुंचाने के बाद वहां उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया और मां और शिशु दोनों स्वस्थ हैं. इसके बारे में चिनार कॉर्प्स ने एक ट्वीट किया. 





प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सेना के इस कदम की तारीफ की है और उन्होंने चिनार कॉर्प्स के वीडियों को ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'हमारी सेना अपनी वीरता और पेशेवर रवैये के लिए जानी जाती है. ये अपनी मानवीय भावना के लिए सम्मानित भी है. जब भी लोगों को मदद की जरूरत पड़ी है हमारी सेना ऐसे मौकों पर बढ़कर सामने आई है जो भी संभव हो सकता है वो किया है. अपनी सेना पर हमें गर्व है.' इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि मैं शमीमा और उनके बच्चे के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं.'






सेना के इस मदद के तरीके की वहां के लोगों ने जमकर सराहना की और इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी इसकी जमकर तारीफ हो रही है. बता दें कि आज आर्मी डे भी है और इसके चलते भी सेना के साहस और शौर्य के बारे में लिखा जा रहा है.


कश्मीर घाटी में बुधवार को लगातार चौथे दिन बर्फबारी 


बता दें कि कश्मीर घाटी में बुधवार को लगातार चौथे दिन बर्फबारी हुई जिससे हवाई यातायात प्रभावित हुआ. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मैदानी इलाकों में मामूली बर्फबारी हुई लेकिन घाटी के, ऊंचाई पर स्थित क्षेत्रों, जम्मू और लद्दाख में भारी बर्फबारी हुई है. अधिकारियों ने बताया कि बर्फबारी मंगलवार देर रात शुरू हुई. अगले कुछ दिनों तक बर्फबारी जारी रहने का अनुमान जताया गया है. बुधवार को बर्फबारी के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे पर हवाई यातायात प्रभावित हुआ. आखिरी रिपोर्ट मिलने तक यहां कोई विमान उतर नहीं पाया था.


बर्फ गिरने के कारण विजिबिलिटी घट गई और हवाईपट्टी पर बर्फ भी जम गई.अधिकारी ने कहा कि मौसम में सुधार होता है तो हवाई यातायात बहाल किया जा सकता है. रविवार को हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें रद्द कर दी गई थीं जिसके बाद से यहां हवाई यातायात लगातार प्रभावित है.