नई दिल्ली: इंटरनेशनल मॉनिटरिंग फण्ड (आईएमएफ) ने साल 2018 में भारत के लिए विकास दर के अनुमानों को बरकरार रखा है. लेकिन साल 2019 में मामूली रूप से कम कर दिया है. वहीं आईएमएफ ने चीन के विकास दर के अनुमान में अधिक कटौती की है. इंटरनेशनल मॉनिटरिंग फण्ड के मुताबिक भारत के विकास दर का अनुमान साल 2018 में 7.3 फीसदी और साल 2019 में 7.4 फीसदी का है. चीन के विकास दर को 6.6. फीसदी और साल 2019 में 6.2 फीसदी रखी है. इसके लिए चीन ने अमेरिका की ओर से चाइनीज प्रोडक्ट पर बैन को जिम्मेदार भी ठहराया है.


इंटरनेशनल मॉनिटरिंग फण्ड की ओर से जारी इकोनोमिक आउटलुक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के तेज विकास दर को बरकरार रखने की उम्मीद जताई गई है. गौर करने वाली बात ये है कि इससे पहले आईएमएफ ने अप्रैल में वर्ल्‍ड इकोनोमिक रिपोर्ट जारी की थी. जिसके मुताबिक साल 2018 में भरात के विकास दर को 7.3 और 2019 में 7.5 तय किया गया था. हालांकि अब इसमें मामूली कटौती की गई है. साल 2017 के अनुमान 6.7 से काफी बेहतर माना जा रहा है. आईएमएफ के अनुमान में मामूली कटौती के लिए दुनियाभर में क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों को वजह माना गया है.


आईएमएफ ने अपनी रिपोर्ट में ट्रेड वॉर के साये में अमेरिकी प्रतिबंधों से चीन पर पड़ने वाले प्रभाव पर भी चिंता जताई है. आईएमएफ के मुताबिक अमेरिकी प्रतिबंध चीन की रफ्तार को थाम सकते हैं. एजेंसी ने चीन के विकास दर अनुमान को साल 2018 के लिए 6.6 फीसदी पर बरकरार रखा है. लेकिन 2019 के विकास दर में थोड़ी कमी की गई है. आईएमएफ ने 2019 के विकास दर को 6.4 से घटाकर 6.2 कर दिया है.