इंस्टेंट लोन का झांसा देकर लोगों को शिकार बना रहे हैं चीनी ऐप्स, इनसे बचने के लिए अपनाएं ये तरीके
देश में कई सारे ऐसे चीनी ऐप्स हैं जो गैरकानूनी तरीके से तुरंत लोन देने के घंधे में लग हुए हैं और जरूरतमंद लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. इन ऐप्स का एक पूरा रैकेट देश में काम कर रहा है. पैसे की जरूरत पड़ने पर इनके जाल में फंसने की बजाए कई दूसरे तरीके अपनाए जा सकते हैं.
नई दिल्लीः देश में पिछले कुछ समय में आत्महत्या की ऐसी घटनाएं सामने आई जिनका संबंध ऐप से लिए गए लोन से था. ऐप से लिया लोन नहीं चुका पाने से की धमकियों के चलते लोगों ने आत्महत्या की. दरअसल, ये लोग चीनी ऐप्स के इंस्टेंट लोन के जाल में फंस गए और उससे बाहर नहीं निकल पाए.
देश में कई सारे ऐसे चीनी ऐप्स हैं जो गैरकानूनी तरीके से इस घंधे में लग हुए हैं और जरूरतमंद लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. इन ऐप्स का एक पूरा रैकेट देश में काम कर रहा है.
इस तरह से बनाते हैं लोगों को अपना शिकार दरअसल, ये ऐप्स लोगों को तुरंत लोन देने का झांसा देकर अपना शिकार बनाते हैं. ऐसे ऐप्स लोन कुछ समय के लिए ही देते हैं और उस पर काफी ज्यादा ब्याज वसूल करते हैं. लोने देने के बदले ऐप्स लोने लेने वाले से उसकी पर्सनल जानकारी ले लेते हैं.
एक बार लोन के चक्रव्यूह में फंसने के बाद जब कोई व्यक्ति लोन नहीं चुका पाता है तो ये ऐप्स उसकी पर्सनल जानकारी को सार्वजनिक करने की धमकी देकर प्रताड़ित करते हैं. कई मामले ऐसे भी सामने आए हैं जिनमें इन ऐप्स ने लोन लेने वाले व्यक्ति के कॉनटेक्ट का व्हाट्सऐप ग्रुप बनाकर उसमें लोन से जुड़ी बातें और दूसरी जानकारी शेयर की. ऐसे में एक बार फंसने के बाद इससे निकलना मुश्किल हो जाता है.
ऐप्स के जाल में फंसने से बचने के लिए अपनाएं ये तरीके यदि आपको पैसों की जरूरत है तो भी ऐसे ऐप्स के झांसे में न आएं. पैसों की जरूरत पड़ने पर आप अपने दोस्तों या फिर परिवार के अन्य सदस्यों से उधार ले सकते हैं. इसके साथ ही आप बैंक से लोन लेने का रास्ता भी अपना सकते हैं .इसमें प्रॉपर्टी लोन, गोल्ड लोन, म्यूचुअल फंड इंवेस्टमेंट्स पर लोन, प्रॉविडेंट फंड पर लोन जैसे उपाय शामिल हैं.इसके साथ ही आप पर्सनल लोन भी ले सकते हैं और यदि आपकी कंपनी लोन की सुविधा देती है तो आप वहां से भी लोन ले सकत हैं. ऐसे उपायों को अपनाने से इन ऐप्स के जाल में फंसने से बचा जा सकता है.
यह भी पढ़ें
महाराष्ट्र के भंडारा में दर्दनाक हादसा, अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत