ग्लोबल वेल्थ रैंकिंग में अडानी समूह के संस्थापक एवं चेयरमैन गौतम अडानी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जैक मा जैसे चीनी अरबपतियों को पीछे छोड़ दिया है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक मुकेश और अडानी की संपत्ति 84 अरब डॉलर और 78 अरब डॉलर बढ़ गई है, जिसकी वजह से दोनों एशिया के सबसे अमीय व्यक्ति बन गए हैं.


जानकारी के मुताबिक मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ 6.13 लाख करोड़ रुपए है, जबकि गौतम अडाणी की नेटवर्थ 5.69 लाख करोड़ रुपए हो गई है. इससे अंबानी दुनिया के 12 वें और एशिया में पहले नंबर के अमीर बिजनेसमैन हैं,


वहीं अडानी 14 वें स्थान पर हैं. माना जा रहा है कि पहले अडानी अंबानी से पीछे चल रहे थे, लेकिन पिछले 15 दिनों में अडाणी की 6 कंपनियों के शेयरों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. हालांकि रिलांयस कंपनी के शेयर में भी दो दिनों में 10 फीसदी तक बढ़त दर्ज की गई है. इसी वजह से ये दोनों कारोबारी एशिया के सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं. और चीनी कारोबारियों को मुकाबले में मात दे रहे हैं.


15वें स्थान पर है चीन का सबसे अमीर कारोबारी


जानकारी के मुताबिक चीन के सबसे अमीर कारोबारी, जिन्हें बोतल वाटर किंग के नाम से जाना जाता है झोंग शानशां 15वें स्थान पर हैं. जबकि साल 2020 में वो एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति माने जा रहे थे.


अमेरिकी अरबपति हैं सबसे आगे


जानकारी के मुताबिक लिस्ट में अंबानी और अडानी से आगे अमेरिका के कारोबारी चल रहे हैं. जबकि चीन के सभी कारोबारी भारत के मुकाबले पीछे हैं. जिसमें मा ह्यूएटेन 21वें स्थान पर हैं और अलीबाबा के जैक मा 27वें स्थान पर हैं.


इसे भी पढ़ेंः


कोरोना संक्रमित बच्चों के इलाज के लिए जारी हुई नई गाइडलाइन, ना दी जाए रेमडेसिविर, स्टेरॉयड देने से भी बचें


मुंबई में भारी बारिश के कारण इमारत गिरने से 11 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी