Indians Visa Appointment: एक अमेरिकी सरकार की वेबसाइट से पता चला है कि भारत से वीजा एप्लीकेशन (Visa Application From India) को केवल एक अपॉइंटमेंट के लिए दो साल से ज्यादा समय का इंतजार करना पड़ता है, जबकि चीन के लिए यह समय सीमा केवल दो दिन है. भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) ने भी भारतीयों की वीजा संबंधी चुनौतियों का मुद्दा अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के सामने उठाया. 


इस अमेरिकी वेबसाइट से पता चलता है कि दिल्ली से आवेदन के लिए 833 दिनों का और विजिटर वीजा के लिए मुंबई से 848 दिनों का अपॉइंटमेंट वेटिंग टाइम है. वहीं, बीजिंग के लिए वेटिंग टाइम केवल दो दिन है. इस्लामाबाद की बात करें तो यहां के लोगों को विजिटर वीजा के लिए 450 दिन इंतजार करना है. 


कर्मचारियों की कमी के कारण हो रही देरी 


विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कल अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ भारत से वीजा एप्लीकेशन के बैकलॉग का मुद्दा उठाया था. सूत्रों का कहना है बैकलॉग महामारी के दौरान कम आवेदन के कारण वीजा प्रक्रिया को संभालने वाले कर्मचारियों में कमी के कारण है. उन्होंने समझाया कि कोरोना के बाद की अवधि के दौरान छात्र और पर्यटक वीजा दोनों के लिए आवेदनों में बढ़ोतरी हुई और उनके पास कर्मचारियों की कमी थी. 


बता दें कि दूतावास ने इस महीने से बी1 और बी2 वीजा नियुक्तियों की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है. अमेरिकी दूतावास ने पेंडिंग लाखों यूएस वीजा रिक्वेस्ट की जानकारी देते हुए बताया है कि किस कैटेगरी के ट्रैवलर्स को वीजा के लिए कितना लंबा इंतजार करना होगा. 


ये भी पढ़ें: 


CBI ने इंटरपोल, NCB के साथ मिलकर चलाया 'आपरेशन गरुड़', भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद, 177 गिरफ्तार


Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार से काफ़ी नाराज़ हैं पूर्व सैनिक, बोले- फडणवीस आजकल नहीं दे रहे तवज्जों