नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में चीन का कमांडिंग अफसर मारा गया था. हालाकि खुद चीन इसपर कोई बयान देने से बच रहा है. लेकिन अब सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चीन की सेना ने माना है कि गलवान घाटी में हिंसक झड़प के दौरान उनका कमांडिंग अफसर मारा गया था.


सूत्रों के मुताबिक, यह सच्चाई दोनों देशों के बीच सैन्य स्तर की बातचीत के दौरान सामने आई है. बता दें कि बीते सोमवार को लद्दाख सीमा के गलवान घाटी में भारतीय-चीनी सेना के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. वहीं, चीन के कितने सैनिक मरे थे इसको लेकर पूरी सच्चाई पर संशय बना हुआ है.


भारत और चीन के कोर कमांडरों की अहम बैठक जारी


सीमा पर तनाव खत्म करने के लिए सोमवार को भारत और चीन के कोर कमांडर स्तर की अहम बैठक एलएसी पर चल रही है. दोनों देशों के कोर कमांडर्स के बीच ये दूसरी बड़ी बैठक है. पहली बैठक 6 जून के हुई थी. ये मीटिंग इसलिए महत्वपूर्ण हो जाती है, क्योंकि ये गलवान घाटी में हुए हिंसक संघर्ष के बाद हो रही है.


भारत की तरफ से लेह स्थित 14वीं कोर के कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं. जबकि चीन की तरफ से दक्षिणी शिंचियांग मिलिट्री डिस्ट्रिक के कमांडर, मेजर जनरल लियु लिन हैं. मीटिंग वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी पर चीन की तरफ मोलडो में बनी बॉर्डर पर्सनैल मीटिंग (बीपीएम) हट में चल रही है, जो भारत की चुशूल स्थित बीपीएम हट से सटी हुई है.