नई दिल्ली: 5 फरवरी से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होने जा रहे डिफेंस एक्सपो में चीन का प्रतिनिधिमंडल भी हिस्सा ले रहा है. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक चीनी डेलीगेशन ने काफी पहले ही अपनी शिरकत करने की जानकारी दे दी थी. ऐसे में चीन में फैले कोरोना-वायरस के बावजूद चीन के प्रतिनिधिमंडल को लखनऊ में आने दिया जाएगा.


रक्षा सचिव अजय कुमार के मुताबिक चीन से आने वाले प्रतिनिधिमंडल का भारत आने पर एयरपोर्ट पर ही विशेष स्क्रीनिंग और मेडिकल चेकअप से गुजरना होगा. बिना किसी कोरोना वायरस के लक्षण मिलने के बाद ही उन्हें डिफेंस-एक्सपो में शिरकत करने दिया जाएगा. रक्षा सचिव के मुताबिक चीन के साथ-साथ दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के प्रतिनिधिमंडलों पर कोरोना-वायरस के चलते विशेष नजर रखी जाएगी.


आपको बता दें कि 5 फरवरी से लखनऊ में पांच दिवसीय (5-9 फरवरी) डिफेंस-एक्सपो होने जा रहा है. देश की सबसे बड़ी रक्षा-प्रदर्शनी में देश विदेश की करीब एक हजार कंपनियां इसमें हिस्सा ले रही हैं. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को डिफेंस-एक्सपो का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) सहित तीनों सेनाओं के प्रमुख वहां मौजूद रहेंगे.


165 विदेशी कंपनियों सहित कुल एक हजार कंपनियां  लेंगी हिस्सा 


राजधानी दिल्ली में आज प्रेस को संबोधित करते हुए रक्षा सचिव ने बताया कि इस साल होने वाली रक्षा प्रदर्शनी अबतक की सबसे बड़ी है. इस प्रदर्शनी में 165 विदेशी कंपनियों सहित कुल एक हजार कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. वर्ष 2018 में हुए डिफेंस एक्सपो में 725 कंपनियों ने शिरकत की थी. रक्षा सचिव के मुताबिक इस साल 60 देशों के प्रतिनिधिमंडल इस डिफेंस एक्सपो में हिस्सा ले रहे हैं.


करीब 40 देशों के मंत्री, रक्षा सचिव और सेना प्रमुखों के इसमें शिरकत करने की उम्मीद है. भारत के इस डिफेंस एक्सपो का ये ग्यारहवां संस्करण है जो दो साल में एक बार होता है. शुरू के आठ संस्करण दिल्ली में हुए, लेकिन नौवां गोवा में हुआ था जबकि दसवां चेन्नई में हुआ था. ये पहली बार है कि लखनऊ में डिफेंस एक्सपो होने जा रहा है.


एरिया के हिसाब से भी अभी तक की ये सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी है जो करीब 53 हजार वर्ग मीटर में फैली हुई है, जबकि पिछली बार चेन्नई में हुई रक्षा प्रदर्शनी 27 हजार वर्ग मीटर में फैली हुई थी.


रक्षा सचिव अजय कुमार ने बताया कि इस बार डिफेंस -एक्सपो में अफ्रीका केंद्र-बिंदु में रहेगा. करीब 14 अफ्रीकी देशों के मंत्री अभी तक एशिया की इस सबसे बड़ी रक्षा-प्रदर्शनी में हिस्सा लेने की पुष्टि कर चुके हैं. आने वाले दिनों में कुछ और अफ्रीकी देशों के मंत्री अपनी पुष्टि कर सकते हैं. 6 फरवरी को डिफेंस एक्सपो में खास इंडो-अफ्रीका सेमिनार का आयोजन किया जायेगा.


ये भी पढ़ें-


Ind vs NZ: मैन ऑफ द सीरीज जीतने वाले केएल राहुल बोले- अभी T-20 वर्ल्ड कप के बारे में नहीं सोच रहा


UKSSSC उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग फारेस्ट गार्ड एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड