India-China Row: भारत की सीमा में घुसे चीनी लड़ाकू विमान, 10 किमी अंदर तक आए
India-China Row: एलएएसी पर चीन ने फिर उकसावे वाली हरकत की है. सूत्रों के मुताबिक चीन के विमान एलएसी पर नो फ्लाई जोन में घुसे थे.
India-China Row: एलएएसी पर चीन ने फिर उकसावे वाली हरकत की है. सूत्रों के मुताबिक चीन के विमान एलएसी (LAC) पर नो फ्लाई जोन (No Fly Zone) में घुसे थे. चीन के लड़ाकू विमान (Chinese Fitgher Jet) 10 किमी अंदर तक घुसे थे. सूत्रों के अनुसार पूर्वी लद्दाख में चीनी लड़ाकू विमान देखे गए. चीन की हरकत को देखते हुए भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) भी अलर्ट पर है.
चीन के लड़ाकू विमान लगातार इस तरह के उल्लंघन कर रहे हैं. ये हरकत पिछले लगातार एक महीने से चीन द्वारा की जा रही है. इससे पहले भारतीय वायुसेना प्रमुख ने भी ये बयान दिया था कि चीन की तरफ से उकसावे वाली कार्रवाई की जा रही है. भारत और चीन के बीच 16वें दौर की सैन्य स्तर वार्ता के बीच चीन लगातार ऐसी हरकतें कर रहा है. भारत ने इस वार्ता के दौरान भी चीन के द्वारा इस तरह के उल्लंघन करने का मामला उठाया था.
भारतीय वायुसेना भी है तैयार
भारतीय वायुसेना की ओर से पहले ही कहा जा चुका है कि अगर चीन की तरफ से इस तरह की कोई भी हरकत होगी तो उसका उसी तरह से जवाब दिया जाएगा. भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट पूर्वी लद्दाख में पूरी तरह से एक्टिव हैं. वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से भी कहा गया था कि चीन की ओर से की जा रही गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं.
चीन लगातार कर रहा उल्लंघन
बता दें कि, भारत (India) और चीन (China) के बीच अघोषित समझौता है कि दोनों देशों के फाइटर जेट एलएएसी (LAC) के 10 किमी के दायरे में नहीं आ सकते और हेलीकॉप्टर 5 किमी के दायरे में नहीं आ सकते, लेकिन चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा. इससे पहले जून में भी एक चीनी लड़ाकू जेट पूर्वी लद्दाख के पास देखा गया था. जिसके बाद से भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) भी अलर्ट पर है.
ये भी पढ़ें-
Defence News: राफेल से खौफ खा रहा चीन, भारत से सटे एयरबेस को तेजी से कर रहा मजबूत