Chinese-Made M-16 Rifle Recovered: भारतीय सेना (Indian Army) ने ड्रैगन की साजिश को नाकाम करते हुए बड़ा खुलासा किया है. सुरक्षाबलों (Security forces) ने उरी (Uri) में नियंत्रण रेखा (LoC) पर घुसपैठ कोशिश के दौरान गुरुवार (25 अगस्त) को तीन आतंकवादियों (Terrorists) को मार गिराया था. जवानों ने आतंकियों से पास चीन में बनी एम-16 असॉल्ट राइफल (Chinese M-16 weapon) बरामद की है. सेना ने इस बरामदगी को असामान्य बताया है. सेना ने कहा, "उरी के कमलकोट इलाके में भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश के दौरान मारे गए पाकिस्तानी आतंकवादियों (Pakistani Terrorists) के पास से एके (AK) सीरीज के 2 हथियार, एक चीनी एम-16 असॉल्ट राइफल और गोला-बारूद बरामद किया."


मेजर जनरल अजय चांदपुरी ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला में बताया, "आमतौर पर हमे सेना में इस्तेमाल के लिए एके सीरीज के हथियार दिए जाते हैं. बहुत कम बार एम-4 राइफलें बरामद की जाती हैं." उन्होंने कहा, "ये एम-16 चीन में निर्मित 9-एमएम कैलिबर हथियार है." उन्होंने कहा, 'अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि क्या यह पाकिस्तानी सेना, आतंकवादियों और चीनी सेना के बीच संभावित गठजोड़ का संकेत है.'


LoC के करीब आतंकियों के 15-20 लॉन्चपैड्स मौजूद 
मेजर जनरल चांदपुरी ने कहा, "कई इनपुट के आधार पर इस बात का पता चला है कि एलओसी से लगभग 100-120 आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. इन आतंकियों ने वहां पर 15-20 लॉन्चपैड्स बना रखे हैं, जो एलओसी के करीब हैं." उन्होंने कहा, "इसलिए जहां दोनों पक्षों के लोगों के लिए युद्धविराम की समझ काफी हद तक अच्छी है. लॉन्चपैड पर आतंकवादियों की मौजूदगी और घुसपैठ के उनके निरंतर प्रयास जारी हैं."


पाकिस्तान को भारत की दो टूक
भारतीय सेना (Indian Army) ने कहा, "पाकिस्तान (Pakistan) हताश और निराश है, जिसकी वजह से घुसपैठ विरोधी ग्रिड के बावजूद आतंकवादियों (Terrorists) की घुसपैठ कराने और हथियार और गोला-बारूद भेजने की कोशिश कर रहा है." उन्होंने कहा, "एलओसी (Loc) 740 किलोमीटर से अधिक है, जिसमें बहुत कठिन इलाका शामिल है. यहां सतर्कता के बावजूद आतंकवादी घुसपैठ करने की कोशिश करते हैं." हालांकि, उन्होंने कहा, "हर बीतते दिन के साथ टेक्नोलॉजी और सतर्कता के लेवल में सुधार हो रहा है."


यह भी पढ़ेंः


Agneepath Scheme: 'अग्निपथ भर्ती' पर विपक्ष का विरोध तो सरकार ने किया बचाव, नाराज युवाओं को गिनवाए योजना के फायदे


Agnipath Scheme: जानिए कब बना 'अग्निपथ स्कीम' का प्लान, इस स्टडी पर तैयार हुआ खाका