China Remarks On Arunachal: पीएम मोदी के दौरे से अबतक टेंशन में चीन, अरुणाचल प्रदेश पर फिर दोहराया दावा, बोला- चीन के इलाके का स्वाभाविक हिस्सा
China On Arunachal: चीन अक्सर अपने दावों को हाइलाइट करने के लिए अरुणाचल प्रदेश में भारतीय नेताओं की यात्रा पर उंगली उठाता रहता है. इस बार भी उसने वैसा ही किया. भारत ने उसके दावे को खारिज किया है.
![China Remarks On Arunachal: पीएम मोदी के दौरे से अबतक टेंशन में चीन, अरुणाचल प्रदेश पर फिर दोहराया दावा, बोला- चीन के इलाके का स्वाभाविक हिस्सा Chinese military says Arunachal Pradesh inherent part of China’s territory China Remarks On Arunachal: पीएम मोदी के दौरे से अबतक टेंशन में चीन, अरुणाचल प्रदेश पर फिर दोहराया दावा, बोला- चीन के इलाके का स्वाभाविक हिस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/18/e03b2c4c90797c862beee472ac17a4261710701513181488_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
China On Arunachal Pradesh: चीन ने हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अरुणाचल प्रदेश यात्रा पर आपत्ति जताई थी और अब उसकी सेना ने अरुणाचल प्रदेश को चीन के क्षेत्र का स्वाभाविक हिस्सा बताया है. चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल झांग जियाओगांग ने कहा है कि जिजांग का दक्षिणी भाग (तिब्बत का चीनी नाम) चीन के क्षेत्र का एक अंतर्निहित हिस्सा है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, चीन में आधिकारिक मीडिया ने बीजिंग के हवाले से बताया कि अरुणाचल प्रदेश पर भारत के अधिकार को चीन कभी स्वीकार नहीं करता और इसका दृढ़ता से विरोध करता है.
चीनी रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर शुक्रवार (15 मार्च) को पोस्ट की गई एक रिपोर्ट के अनुसार, झांग जियाओगांग ने यह बयान भारत की ओर से अरुणाचल प्रदेश में सेला सुरंग के माध्यम से अपनी सैन्य तैयारी बढ़ाने के जवाब में दिया है.
चीन अरुणाचल प्रदेश पर दक्षिण तिब्बत के रूप में दावा करता है और अपने दावों को हाइलाइट करने के लिए नियमित रूप से भारतीय नेताओं की राज्य की यात्राओं पर आपत्ति जताता है. चीन मे इस क्षेत्र का नाम जैंगनान भी रखा है.
भारत को लेकर और क्या बोला चीनी रक्षा मंत्रालय?
चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वरिष्ठ कर्नल झांग ने पीएम मोदी की अरुणाचल प्रदेश यात्रा का जिक्र किए बिना कहा, ''भारतीय पक्ष की कार्रवाई सीमा (तनावपूर्ण) स्थितियों को कम करने के लिए दोनों पक्षों की ओर से किए गए प्रयासों के उलट है और सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बनाए रखने के लिए अनुकूल नहीं है.''
उन्होंने कहा कि साझा चिंता वाले सीमा मुद्दों पर दोनों पक्षों के बीच प्रभावी राजनयिक और सैन्य संचार के साथ मौजूदा सीमा स्थिति सामान्य तौर पर स्थिर है. बता दें कि पिछले हफ्ते (11 मार्च को) बीजिंग में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने भी इसी तरह का टिप्पणी की थी.
भारत का रुख
भारत ने अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावों को बार-बार खारिज किया है. भारत ने कहा है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है. भारत ने चीन की ओर से क्षेत्र नया नाम गढ़े जाने के कदम को खारिज किया है और कहा है कि इससे सच्चाई में कोई बदलाव नहीं आया है.
सेला सुरंग से क्यों लगी चीन को मिर्ची?
बता दें कि पीएम मोदी ने 9 मार्च को अरुणाचल प्रदेश में 13,000 फीट की ऊंचाई पर बनी सेला सुरंग को राष्ट्र को समर्पित किया था. यह सुरंग सामरिक महत्व वाले तवांग को हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करेगी और इससे सीमांत क्षेत्र में सैनिकों की बेहतर आवाजाही सुनिश्चित होने की उम्मीद है. यह सुरंग असम के तेजपुर को अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले से जोड़ती है. 825 करोड़ रुपये की लागत वाली इस सुरंग को इतनी ऊंचाई पर दुनिया की सबसे लंबी दो लेन वाली सड़क सुरंग बताया जा रहा है.
भारतीय सेना के अधिकारियों का कहना है कि सेला सुरंग चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के साथ विभिन्न अग्रिम स्थानों पर सैनिकों और हथियारों की बेहतर आवाजाही प्रदान करेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)