भारत में साल 2007 से लेकर अब तक कुल 16 चीनी नागरिकों को भारतीय नागरिकता दी गई है. गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने संसद में ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि, अब तक के डेटा के मुताबिक कुल 10 चीनी नागरिकों के आवेदन पेंडिंग हैं. इन सभी ने भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन किया था.
समुदाय के आधार पर डेटा नहीं - सरकार
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने ये भी बताया कि, सरकार सिर्फ देशों के हिसाब से डेटा अपने पास रखती है. जिसमें बताया जाता है कि किन देशों के लोगों को भारतीय नागरिकता दी गई, लेकिन सरकार कम्युनिटी के आधार पर डेटा नहीं रखती है. यानी ये डेटा सरकार के पास नहीं है कि कितने हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई या फिर किसी और धर्म के लोगों को नागरिकता दी गई.
ये भी पढ़ें -
कश्मीरियों के पलायन को लेकर अब छिड़ी सियासी रार, कांग्रेस का बीजेपी पर वार