नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए कजाकिस्तान के दौरे पर हैं. इस दौरे पर आज प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बेहद अहम मुलाकात हुई.


इस मुलाकात में सुरक्षा और दोनों देशों के बीच व्यापार को लेकर अहम मुद्दों पर बातचीत हुई. इसके अवाला दोनों देशों के बीच सांस्कृति सहयोग को बढ़ावा देने के मुद्दे पर भी बात हुई.


दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच मुलाकात की जानकारी देते हुए विदेश सचिव एस जयशंकर ने कहा, ''दोनों देशों के बीच सांस्कृति सहयोग पर भी विस्तार से चर्चा हुई. राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बताया कि दंगल फिल्म चीन में काफी अच्छा कर रही है. उन्होंने खुद यह फिल्म देखी और उन्हें पसंद आयी.''


आपको बता दें कि आज भारत शंघाई सहयोग संगठन का औपचारिक रूप से सदस्य बन गया है. भारत ने अलावा पाकिस्तान को भी आज एससीओ की सदस्यता मिली है. इससे पहले चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान और ताजिकिस्तान ही इसके सदस्य थे.