नई दिल्लीः कोरोना संक्रमण पूरे विश्व में काफी तेजी से फैल रहा है. विश्व में अब तक 5 करोड़ से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 13 लाख से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई है. वहीं ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में बोलते हुए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का कहना है कि कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए चीनी कंपनियां अपने रूसी और ब्राज़ीलियाई भागीदारों के साथ काम कर रही हैं. वहीं वह दक्षिण अफ्रीका और भारत के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं.
बता दें कि कोरोना संक्रमण की शुरुआत विश्व में पहली बार चीन में हुई थी. जिसके बाद कोरोना वायरस पूरे विश्व में फैल गया. अब चीनी के राष्ट्रपति का कहना है कि कोरोना चुनौती से लड़ने के लिए सभी को साथ लड़ने की जरूरत है. उनका कहना है कि कोरोना वैक्सीन के तीसरे क्लीनिकल टेस्ट में चीनी कंपनियां अपने रूसी और ब्राज़ीलियाई भागीदारों के साथ काम कर रही हैं, और हम दक्षिण अफ्रीका और भारत के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं.
बता दें कि अब तक 5 करोड़ 56 लाख 90 हजार 780 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. वहीं अभी तक 13 लाख 38 हजार 203 कोरोना संक्रमित लोग मौत का शिकार हुए हैं. वहीं 3 करोड़ 88 लाख 20 हजार 725 कोरोना संक्रमित मामले इलाज के बाद ठीक हुए हैं. वहीं वर्तमान में 1 करोड़ 55 लाख 31 हजार 852 एक्टिव कोरोना संक्रमित मामले अपना इलाज करवा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
पुरुष यात्री हो रहा था 'असहज' इसलिए मुस्लिम महिला को फ्लाइट से उतारा, बाद में हुई गिरफ्तारी
अमेरिकी चुनाव में हार के बाद ईरान पर हमला करने वाले थे डोनाल्ड ट्रंप, निशाने पर था महत्वपूर्ण ठिकाना